होम /न्यूज /अजब गजब /Video : 'बचपन का प्यार' के बाद छत्तीसगढ़ से आया 'दिलबर-दिलबर' ब्वॉय, शानदार है डांस !

Video : 'बचपन का प्यार' के बाद छत्तीसगढ़ से आया 'दिलबर-दिलबर' ब्वॉय, शानदार है डांस !

बच्चा बड़े ही सधे हुए अंदाज़ में बेली डांस करता हुआ नज़र आ रहा है. (Credit- Twitter)

बच्चा बड़े ही सधे हुए अंदाज़ में बेली डांस करता हुआ नज़र आ रहा है. (Credit- Twitter)

Dance Viral Video : 'बचपन का प्यार' फेम सहदेव के बाद अब छत्तीसगढ़ से एक और बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है. ये लड़का नो ...अधिक पढ़ें

    ऐसा नहीं है कि टैलेंट (School Boy Dance Video) किसी खास जगह में होता है, ये छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी जगह पर भी हो सकता है. इसका ताज़ा उदाहरण पेश कर रहा है छत्तीसगढ़ के एक सरकारी स्कूल (Government School student Dance Video) का वीडियो, जिसमें एक बच्चा बड़े ही सधे हुए अंदाज़ में बेली डांस करता हुआ नज़र आ रहा है.

    सरकारी स्कूल की यूनिफॉर्म पहने हुए ये बच्चा मैदान में नोरा फतेही (Nora Fatehi Dance Video) के मशहूर गाने दिलबर-दिलबर पर अपनी कमर मटका रहा है. उसके आस-पास लोग खड़े होकर उसके डांस को देख रहे हैं और उसका उत्साह बढ़ा रहे हैं. बच्चे के ठुमके देखकर यकीनन आप भी उसके टैलेंट की तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे.

    बच्चे का हुनर देख हो जाएंगे फैन
    वायरल वीडियो में बच्चा मशहूर गाने दिलबर-दिलबर पर अपना हुनर दिखा रहा है. बच्चे को देखकर ऐसा लग रहा है, मानो वो कोई एक्सपर्ट डांसर है. बच्चे ने नोरा फतेही के करीब-करीब हर डांस स्टेप को कॉपी किया है और शानदार बेली डांस किया है. इतने सधे हुए कदम और ज़बरदस्त मूव्स देखकर आप स्तब्ध रह जाएंगे, क्योंकि इतना सब कुछ करने की ट्रेंड डांसर से ही उम्मीद की जा सकती है.

    ये भी पढ़ें- Viral : शेरवानी के विज्ञापन में छपी ‘लापता दूल्हे’ की तस्वीर, शॉक्ड रह गए देखने वाले !

    Twitter पर वायरल हुआ वीडियो
    इस वीडियो को Dr Navjot Simi IPS नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में जानकारी दी है कि ये बच्चा सरकारी स्कूल में डांस कर रहा है और देखने वालों की भीड़ लग गई. वीडियो अब तक हज़ारों लोग देख चुके हैं और सबने बच्चे की तारीफ करते हुए कमेंट भी किया है.

    Tags: Twitter, Viral news, Viral Video on Social Media

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें