होम /न्यूज /अजब गजब /दान में 'गर्लफ्रेंड' मांग रहा है लड़का! पोस्टर लगाकर मेट्रो स्टेशन पर घूमा तो लोग हुए हक्के-बक्के...

दान में 'गर्लफ्रेंड' मांग रहा है लड़का! पोस्टर लगाकर मेट्रो स्टेशन पर घूमा तो लोग हुए हक्के-बक्के...

 लड़के का वीडियो वायरल (Hilarious Video) हो रहा है, जो अपने लिए गर्लफ्रेंड का दान मांग रहा है. (Credit- Instagram/mohitgauhar)

लड़के का वीडियो वायरल (Hilarious Video) हो रहा है, जो अपने लिए गर्लफ्रेंड का दान मांग रहा है. (Credit- Instagram/mohitgauhar)

Hilarious Video: मेट्रो में किसी ने नाचने, किसी के गाने या फिर रोमांस करने के भी वीडियो आपने देखे होंगे, लेकिन कभी किसी ...अधिक पढ़ें

Man Wants Donation of Girlfriend: इंटरनेट और सोशल मीडिया के ज़माने में आपको कुछ भी देखने या सुनने को मिल सकता है. अब तक आपने लोगों को बीमारी के इलाज के लिए या फिर किसी ज़रूरत के लिए डोनेशन मांगते हुए देखा होगा, लेकिन शायद ही किसी को आपने देखा हो, जो डोनेशन में चलता-फिरता इंसान मांग ले. इस वक्त एक ऐसे ही लड़के का वीडियो वायरल (Hilarious Video) हो रहा है, जो अपने लिए गर्लफ्रेंड का दान मांग रहा है.

मेट्रो में किसी ने नाचने, किसी के गाने या फिर रोमांस करने के भी वीडियो आपने देखे होंगे, लेकिन कभी किसी को मेट्रो में सवार होकर गर्लफ्रेंड की डोनेशन (Man Asks Donate Me a Girlfriend) मांगते हुए देखा है? अगर नहीं देखा है तो ये वीडियो ज़रूर देखिए. लड़का बड़ी ही बेफिक्री से अपनी जैकेट पर ‘Donate Me A Girlfriend’का पोस्टर लगाकर घूम रहा है. जिसे देखकर आप भी हंस पड़ेंगे.

लड़का दान में मांग रहा है ‘गर्लफ्रेंड’
वायरल हो रहा वीडियो दिल्ली मेट्रो का है. यहां आप एक शख्स अपनी जैकेट के ऊपर एक पोस्टर चिपकाए घूमते हुए देख सकते हैं. इस पोस्टर पर जो लिखा है, वो अपने आपमें कमाल है. आप देख सकते हैं कि पोस्टर पर ‘Donate Me A Girlfriend’लिखा हुआ है और वो लड़का हर कहीं इसे चिपकाकर घूम रहा है. वो मेट्रो स्टेशन की सीढ़ियों से उतरता है, तो वहां मौजूद लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते, जबकि सोशल मीडिया यूज़र्स ने भी जब इस वीडियो को देखा तो वे हैरान रह गए. भला गर्लफ्रेंड की डोनेशन कौन मांगता है?

खूब पसंद किया जा रहा है वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को mohitgauhar नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अलग और अजीबोगरीब कंटेंट को लोग पसंद कर रहे हैं. वीडियो को 10 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि 86 हज़ार से ज्यादा लोगों ने इसे पसंद किया है. वीडियो को देखने के बाद यूजर्स मज़ेदार कमेंट भी कर रहे हैं. कुछ यूज़र्स ने कहा -भाई अगर एक्स्ट्रा हो तो मुजे भी एक दे दे. वहीं कुछ और यूज़र्स ने इस प्रिंटआउट की फोटोकॉपी मांगी है.

Tags: Ajab Gajab, Funny video, Viral video news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें