ये दिलचस्प वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. (Credit-Instagram/@divusharma_9)
Angry Groom Video : शादी में तब तक रौनक नहीं लगती, जब तक कि दूल्हे और दुल्हन के दोस्तों का मस्ती-मज़ाक न हो. दोस्त ही शादियों (Man fell on bride lap video) का मज़ा दोगुना कर देते हैं. हालांकि कई बार दोस्त कुछ ऐसा भी कर जाते हैं कि उनकी हरकतें मशहूर हो जाती हैं. एक ऐसा ही शादी का वीडियो इस वक्त वायरल (Funny Viral Video) हो रहा है, जिसमें दूल्हे के दोस्त से ‘भारी’ गलती हो जाती है.
बारात में आए दूल्हे के दोस्त चाहे बारात हो या वरमाला का स्टेज, हर जगह मस्ती करते हुए दिखाई देते हैं. हालांकि इस काम में रिस्क भी कम नहीं होता है, ज़रा भी गलती पल भर में बेइज्ज़ती करा सकती है. वायरल हो रहे वीडियो में भी दूल्हे के दोस्त से खुशी-खुशी में ज़रा सी चूक होती है, जो दूल्हे के बर्दाश्त से बाहर हो जाती है. आप भी ये दिलचस्प वीडियो ज़रूर देखिए, जो इंटरनेट पर छाया हुआ है.
दुल्हन की गोद में गिर पड़ा दोस्त
डांस करते हुए शादी में नोट उड़ाने का एक अलग ही कल्चर है. वायरल हो रहे वीडियो में भी दूल्हे के कुछ दोस्त स्टेज पर बैठे दूल्हा-दुल्हन की जोड़ी पर नोटों की बारिश कर रहे हैं और डांस करके उन्हें बधाई दे रहे हैं. सब कुछ सही चल रहा होता है कि इसी बीच एक दोस्त अपना संतुलन खो देता है और सीधा जाकर दूल्हा और दुल्हन के ऊपर ही गिर पड़ता है. ये देखते ही सब हंसने लगते हैं लेकिन दूल्हे का मूड बदल जाता है. गुस्से में आग बबूला हुआ दूल्हा उसी वक्त वो दोस्त को वहां से जाने के लिए कह देता है.
View this post on Instagram
4 करोड़ लोगों ने देखा वीडियो
छोटी सी गलती का ये वीडियो देखने में काफी मजेदार है. लोगों को ये वीडियो इतना पसंद आ रहा है कि वे इस पर 47.6 मिलियन यानि 4 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज़ आ चुके हैं. वीडियो को इंस्टाग्राम पर divusharma_9 नाम के अकाउंट से 19 जून को शेयर किया गया है. इसे 27 लाख लोगों ने लाइक भी किया है और एक से बढ़कर एक मज़ेदार कमेंट किए हैं. एक यूज़र ने कहा कि ये सस्ते नशे का कमाल है तो वहीं एक अन्य यूज़र ने कहा कि उसे भी दोस्त की शादी में ऐसा ही करना है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Viral video news, Viral video of groom, Weird news