इस नज़ारे को देखकर रास्ते में चलते हुए लोग भी रुक गए हैं. (Credit- Twitter/@HasnaZarooriHai)
Monkey and Puppy Video: जानवरों में भी इंसानों की तरह भावनाएं होती हैं. कभी वे किसी दूसरे जानवर के साथ काफी कनेक्ट हो जाते हैं तो कई बार उनकी आपसी दुश्मनी की वजह ही पता नहीं चल पाते. अब कुछ जानवर तो प्राकृतिक तौर पर एक-दूसरे के दुश्मन होते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं, जो किस वजह से कअजीबोगरीब हरकतें करने लगते हैं, कुछ समझ में नहीं आता.
इसी तरह का एक मामला जयपुर की सड़क पर दिखाई दिया, जहां एक बंदर को अपनी गोद में कुत्ते का एक पिल्ला लिए हुए इमारत पर चढ़े देखा गया. ये नज़ारा देखकर लोगों साल 2021 में महाराष्ट्र में हुए कुत्तों और बंदरों का गैंगवार याद आ गया. इस घटना में बंदरों ने पूरे एक ज़िले में उत्पात मचाते हुए 200 से ज्यादा पिल्लों की जान ले ली थी. वे उन्हें इसी तरह उठाकर ले जाते थे और ऊंचाई से नीचे फेंक देते थे. हालांकि इस बार कुत्ते के अपहरण की वजह क्या है, ये पता नहीं है.
पिल्ले को लेकर ऊपर चढ़ा बंदर
वायरल हो रहा वीडियो पिंक सिटी जयपुर के गणगौरी बाजार का बताया जा रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि बंदर दुकान की छत पर हाथों में कुत्ते के बच्चे को उठाए हुए बैठा है. जब नीचे से बहुत से लोग उसे देखने लगते हैं तो वो कुछ सेकंड के बाद वह वहां से उठता है और कुत्ते के बच्चे को हाथ में टांगे हुए वहां से चला जाता है. देखने में ऐसा लग रहा है कि बंदर पिल्ले को किडनैप करके लाया है, हालांकि असल मामला क्या है, ये किसी को नहीं पता है.
जयपुर में गणगौरी बाज़ार में, बन्दर ने किया कुत्ते के बच्चे का अपहरण 😹😹 pic.twitter.com/nIhV0FOcZk
— Hasna Zaroori Hai 🇮🇳 (@HasnaZarooriHai) March 18, 2023
बंदर ने मांगी है कितनी फिरौती?
इस मज़ेदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @HasnaZarooriHai नाम के यूज़र ने शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘जयपुर में गणगौरी बाजार में, बंदर ने किया कुत्ते के बच्चे का अपहरण’. महज 14 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 12 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. यूज़र्स ने इस पर कमेंट करते हुए कहा – फिरौती की रकम कितनी होगी? किसी अन्य यूज़र ने कहा ये ज़रूर दर्जन भर केले मांग रहा होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab, Viral Video on Social Media, Wildlife Viral Video