Climate Change : अब तक क्लामेट चेंज की बातों को लेकर अगर हमारी आंखें नहीं खुली हैं, तो हमें अपने आस-पास देखने की ज़रूरत है. किस तरह धरती खतरे में है और प्रकृति का बदला हुआ रूप इंसान के लिए कितना खतरनाक साबित हो सकता है. अमेरिका (United States News) के नॉर्थ कैरोलिना (North Carolina) बीच पर एक बीच हाउस को समंदर की लहरों ने बढ़कर जिस तरह तहस-नहस (Beach House Collapse Video) कर डाला, उस वीडियो को देखने के बाद कुछ कहने की ज़रूरत बाकी नहीं बचती. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल (Viral On Social Media) हो रहा है.
वीडियो को अमेरिका की नेशलन पार्क सर्विस की ओर से शेयर किया गया है. ट्विटर पर 10 मई को हुई इस घटना का वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें घर लहरों और तेज़ हवाओं से गिरता हुआ दिखाई देता है. लहरें घर के निचले हिस्से को उखाड़ने के बाद उसे अपने साथ बहाती हुई ले जा रही हैं. ये घर खाली ही पड़ा हुआ था और Hatteras Island के बाहरी किनारे पर बना था. मेनलैंड से 48 मील दूरी पर बना ये घर कोस्टल फ्लड का शिकार हुआ है.
ट्विटर पर शेयर किया गया वीडियो
US National Park Service के अधिकारियों ने वीडियो को शेयर किया है और जानकारी दी है कि एक ही दिन में इस तरह गिरने वाला ये दूसरा शानदार बीच हाउस है. वीडियो घर गिरने से कुछ ही सेकेंड्स पहले रिकॉर्ड किया गया और इसमें घर के लहरों से गिरने की घटना साफ देखी जा सकती है. फिलहाल इस इलाके को लोगों के लिए बंद कर दिया गया है, लेकिन तूफान से वहां मौजदू 9 और घर खतरे में हैं.
Cape Hatteras National Seashore (Seashore) has confirmed that an unoccupied house at 24265 Ocean Drive, Rodanthe, N.C. collapsed this afternoon. This is the second unoccupied house collapse of the day at the Seashore. Read more: https://t.co/ZPUiklQAWA pic.twitter.com/OMoPNCpbzk
— Cape Hatteras National Seashore (@CapeHatterasNPS) May 10, 2022
3 करोड़ थी घर की कीमत
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक जो घर गिरकर बर्बाद हुआ है, उसकी कीमत £308,000 यानि भारतीय मुद्रा में 2 करोड़ 92 लाख के आस-पास थी. इलाके में 15 फीट ऊंची लहरें उठ रहे हैं, जो यहां मौजूद फ्रंट सीहाउसेज़ को बर्बाद कर रही हैं. इस खतरनाक फुटेज को देखने के बाद लोगों ने अपनी तरफ से प्रतिक्रियाएं भी देनी शुरू कर दी हैं. किसी यूज़र ने कहा कि अथॉरिटी को घर बचाने के लिए कुछ करना चाहिए तो वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा – ऐसे घर बनाने वालों को पैसा नहीं मिलना चाहिए और इस तरह घरों को इंश्योरेंस भी नहीं मिलना चाहिए. बहुत से लोगों ने इसे क्लाइमेट चेंज का सीधा असर बताया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Climate Change, Viral on Internet, Viral video news