Advertisement

वायरल हो रहा है जूते के लेसेज़ बांधने का स्मार्ट तरीका, देसी पब्लिक बोली- ऐसे नहीं चल पाएगा!

Written by:
Last Updated:

Stylish Way to Tie Your Shoes: वीडियो में जितनी क्रिएटिविटी से जूते के लेसेज़ को बांधते हुए देखा जा रहा है, वो बेहद सुंदर है लेकिन देसी जनता का कहना है कि हमारे देश में ये नहीं चल पाएगा. लाखों लोगों ने अब तक इस वीडियो को देखा है.

वायरल हो रहा है जूते के लेसेज़ बांधने का स्मार्ट तरीका, पब्लिक बोली-नहीं चलेगाजितनी क्रिएटिविटी से जूते के लेसेज़ को बांधते हुए देखा जा रहा है, वो बेहद सुंदर है. (Twitter/@footyandfails)
Shoe Laces Video: सोशल मीडिया पर यूं तो तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो हमें याद रह जाते हैं. ऐसे वीडियो या तो हमें चौंकाने वाले होते हैं या फिर इनमें कुछ ऐसा कंटेंट होता है, जो हमारी रोज़ाना की ज़िंदगी में काम आने वाला हो. एक ऐसा ही वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है, जिसमें हमारे शू लेसेज़ को बांधने का क्रिएटिव तरीका दिखाई दे रहा है.

बचपन से ही हमें जूते के फीते बांधने की ट्रेनिंग दी जाती है. अगर हम इसे बांधना भी सीख जाएं तो शूज़ में लेसेज़ को अरेंज करना बेहद मुश्किल टास्क होता है. वीडियो में जितनी क्रिएटिविटी से जूते के लेसेज़ को बांधते हुए देखा जा रहा है, वो बेहद सुंदर है लेकिन देसी जनता का कहना है कि हमारे देश में ये नहीं चल पाएगा. लाखों लोगों ने अब तक इस वीडियो को देखा है.
खूबसूरती से बांधीं शू लेसेज़
वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स जूते के फीते बांधने का ट्यूटोरियल दे रहा है. उसने पहले तो लेसेज़ को इतनी सुंदरता से अरेंज किया है कि हम आश्चर्य में पड़ जाते हैं. इस तरह से लेसेज़ अरेंज शायद ही हमने कभी किए हों और फिर आखिर में जब इसे बांधने की बारी आती है तो वो रेगुलर नॉट का इस्तेमाल नही करता बल्कि उसे गोल-गोल घुमाकर अलग ही तरीके से लॉक करता है. ये सब कुछ देखने में काफी दिलचस्प लग रहा है, यही वजह है कि वीडियो वायरल हो चुका है.

देसी पब्लिक ने दी दिलचस्प प्रतिक्रिया
ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @footyandfails नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे 1.8 मिलियन यानि 18 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि इसे 48 हज़ार से भी ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं. इतना ही नहीं वीडियो पर लोगों ने दिलचस्प कमेंट भी किए हैं. कुछ लोग जूते का ब्रांड जानना चाहते थे तो देसी पब्लिक का कहना था ये हमारे यहां नहीं चलेगा. वहीं एक शख्स ने इसे टाइम वेस्टिंग बताया है.

About the Author

Prateeti Pandey
News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा...और पढ़ें
News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeajab-gajab
वायरल हो रहा है जूते के लेसेज़ बांधने का स्मार्ट तरीका, पब्लिक बोली-नहीं चलेगा
और पढ़ें