होम /न्यूज /अजब गजब /सड़क किनारे 'अजीब दास्तान है ये' पर गजब का सिंगिंग, जीता लोगों का दिल, देखें स्ट्रीट परफॉर्मर का Video 

सड़क किनारे 'अजीब दास्तान है ये' पर गजब का सिंगिंग, जीता लोगों का दिल, देखें स्ट्रीट परफॉर्मर का Video 

Viral Video: सड़क किनारे शख्स ने Lata Mangeshkar की Ajeeb Dastan गीत को गजब तरीके से गाया. इनका सिंगिंग ने लोगों का दिल जीत लिया है. (फोटो: सोशल मीडिया)

Viral Video: सड़क किनारे शख्स ने Lata Mangeshkar की Ajeeb Dastan गीत को गजब तरीके से गाया. इनका सिंगिंग ने लोगों का दिल जीत लिया है. (फोटो: सोशल मीडिया)

Viral Video Street Performer Ajeeb Dastan: बॉलीवुड के 1960 के गाने अभी भी लोगों के दिलों पर राज कर रहा है. गाना बजते ही ...अधिक पढ़ें

Street Performer Ajeeb Dastan: बॉलीवुड के 1960 के गाने अभी भी लोगों के दिलों पर राज कर रहा है. गाना बजते ही लोग मंत्रमुग्ध हो जाते हैं. इन गानों का क्रेज भारत में तो है ही लेकिन विदेशों में भी कुछ कम नहीं है. इन गानों का क्रेज पेरिस के सड़कों पर भी दिखाई देता है. मशहूर बॉलीवुड फिल्म ‘दिल अपना और प्रीत पराई’ के लता मंगेशकर की फेमस गीत ‘अजीब दास्तान है ये’ गाते हुए पेरिस में एक स्ट्रीट परफॉरमर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो लोगों के दिलों पर छा गया है.

ट्विटर यूजर माहिरा गनी ने पेरिस में स्ट्रीट परफॉर्मर के मधुर गीत गाते हुए एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘इस आदमी ने मुझसे पूछा कि मैं कहां से हूं. मैंने पाकिस्तान से बताया और उसने ओपेरा गार्नियर पेरिस के सामने गाना शुरू किया’ गनी ने एक दिन पहले ही वीडियो को शेयर  किया था और तब से उनकी पोस्ट को 200,000 से अधिक बार देखा गया और 10,000 से अधिक लाइक मिले हैं.


गनी को रोमांचित करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए इंटरनेट यूजर ने उस व्यक्ति की प्रशंसा की. कई यूजर्स ने इस बात की सराहना भी की कि उन्होंने अपने विदेशी लहजे में हिंदी गाने को कितनी खूबसूरती से गाया है. जहां कुछ ने इस इंसान के परफॉर्मेंस को “खूबसूरत” कहा, वहीं अन्य ने इसे “अद्भुत” कहा. एक यूजर ने लिखा, “यह आश्चर्यजनक है. हमारा उपमहाद्वीप हमारे साथ यात्रा करता है, हमारे मन की गहराई में’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘वह बहुत मधुर है.’

एक तीसरे यूजर ने लिखा, ‘इस बात का श्रेय जाता है कि वह एक विदेशी भाषा में अच्छा गा रहा है!’ एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘इसी लिए कहा गया है कि दुनिया गोल है’ इस बीच, इससे पहले लंदन की सड़कों पर एक संगीतकार द्वारा बॉलीवुड गीत गाते हुए इसी तरह के एक वीडियो ने इंटरनेट पर तूफान ला दिया था. इस क्लिप में उस व्यक्ति को रणबीर कपूर-आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का ‘केसरिया’ गाते हुए दिखाया गया था. जब वह गाना गा रहा था तो उसके पास भारी भीड़ खड़ी देखी गई थी.

Tags: Song, Viral video, Viral video news, Weird news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें