पानी पी रहा था हिरण, तभी दौड़ते हुए आया शेर और फिर..., देखें वीडियो

शेर के हमले से बचा हिरण. (Pic- Twitter)
Viral Video: हिरण काफी समझदार होता है. वह समझदारी दिखाते हुए शेर के रास्ते से हट जाता है और दूसरी ओर भागकर अपनी जान बचाता है.
- News18Hindi
- Last Updated: December 27, 2020, 1:02 PM IST
नई दिल्ली. सोशल मीडिया (Social Media) में रोजाना कोई ना कोई वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. ये लोगों को काफी पसंद भी आते हैं. इन वीडियो की एक खास बात यह भी है कि इनमें जंगल के अंदर का जीवन भी देखने को मिलता है. ऐसा ही एक वीडियो आजकल वायरल हो रहा है. इसमें एक शेर को हिरण का शिकार करने की कोशिश करता हुआ दिखाया गया है.
इस वीडियो को ट्विटर पर एविएटर अनिल चोपड़ा नामक हैंडल से शेयर किया गया है. इसमें दिख रहा है कि जंगल के बीचोंबीच एक जलाशय है. इसमें जंगल के लगभग सभी जानवर आकर पानी पीते हैं. एक हिरण भी वहां पानी पी रहा है. उसे यह नहीं पता होता है कि पास में ही एक शेर उसको शिकार बनाने के लिए छिपा बैठा है.
वीडियो में आगे दिखता है कि हिरण पानी पी ही रहा था कि अचानक दूर से शेर उसे शिकार बनाने के लिए दौड़ लगाता हुआ आता है. लेकिन हिरण काफी समझदार होता है. वह समझदारी दिखाते हुए शेर के रास्ते से हट जाता है और दूसरी ओर भागकर अपनी जान बचाता है.

वहीं शेर की रफ्तार इतनी अधिक होती है कि वह अपने आपको रोक नहीं पाता और भागता हुआ आगे निकल जाता है. इस वीडियो को अब तक 6.61 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है.
इस वीडियो को ट्विटर पर एविएटर अनिल चोपड़ा नामक हैंडल से शेयर किया गया है. इसमें दिख रहा है कि जंगल के बीचोंबीच एक जलाशय है. इसमें जंगल के लगभग सभी जानवर आकर पानी पीते हैं. एक हिरण भी वहां पानी पी रहा है. उसे यह नहीं पता होता है कि पास में ही एक शेर उसको शिकार बनाने के लिए छिपा बैठा है.
Skill vs strength 👍 pic.twitter.com/HqVPJ5h0ng
— Aviator Anil Chopra (@Chopsyturvey) December 26, 2020
वीडियो में आगे दिखता है कि हिरण पानी पी ही रहा था कि अचानक दूर से शेर उसे शिकार बनाने के लिए दौड़ लगाता हुआ आता है. लेकिन हिरण काफी समझदार होता है. वह समझदारी दिखाते हुए शेर के रास्ते से हट जाता है और दूसरी ओर भागकर अपनी जान बचाता है.
वहीं शेर की रफ्तार इतनी अधिक होती है कि वह अपने आपको रोक नहीं पाता और भागता हुआ आगे निकल जाता है. इस वीडियो को अब तक 6.61 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है.