सड़क किनारे खड़ी थी कार, चोर ने तरकीब से पार कर दिया बैग, वीडियो देख हो जाएं सावधान

कार से चोरी का वीडियो हुआ वायरल. (pic- Youtube)
Viral Video: चोरी का वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. इसमें एक चोर बड़ी आसानी से कार से बैग को पार कर रहा है.
- News18Hindi
- Last Updated: January 7, 2021, 3:18 PM IST
नई दिल्ली. सोशल मीडिया (Social Media) में आए दिन कोई ना कोई काम का वीडियो वायरल (Viral Video) होता रहता है. इन वीडियो से लोगों को कई तरह की सीख मिलती हैं. जैसे अपने सामान को चोरी होने से कैसे बचाना है, इसका उपाय और सावधानियों के बारे में भी इन वायरल वीडियो में पता चल जाता है. ऐसा ही एक चोरी का वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. इसमें एक चोर बड़ी आसानी से कार से बैग को पार कर रहा है. इसे देखकर हमें सावधान रहने की सीख मिलती है.
यह वीडियो यूट्यूब पर फीनिक्स राइडर नाम के अकाउंट ने शेयर किया है. यह वीडियो कहां का है यह तो पता नहीं चल पाया, लेकिन इसमें दिख रहा है कि किसी शहर के एक बाजार में सड़क किनारे एक शख्स अपनी कार खड़ी कर रहा है. वह कार को खड़ा कर ही रहा था कि एक चोर उस पर निगाह रखता है.
वह शख्स जैसे ही कार को खड़ी करके बाहर निकलता और कार के दरवाजे लॉक करने जाता है, उसी समय दरवाजे लॉक करने से ठीक पहले चोर पीछे के दरवाजे को थोड़ा सा खोलकर हट जाता है. इसके बाद शख्स सोचता है कार लॉक हो गई और वह चला जाता है.
उसके जाने के बाद चोर तुरंत आता है और आसपास देखता है. मौका पाते ही वह पीछे वाले खुले दरवाजे से कार में बैठता है और थोड़ी देर बाद अंदर का सामान और बैग लेकर निकलकर भाग जाता है. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है.
यह वीडियो यूट्यूब पर फीनिक्स राइडर नाम के अकाउंट ने शेयर किया है. यह वीडियो कहां का है यह तो पता नहीं चल पाया, लेकिन इसमें दिख रहा है कि किसी शहर के एक बाजार में सड़क किनारे एक शख्स अपनी कार खड़ी कर रहा है. वह कार को खड़ा कर ही रहा था कि एक चोर उस पर निगाह रखता है.
वह शख्स जैसे ही कार को खड़ी करके बाहर निकलता और कार के दरवाजे लॉक करने जाता है, उसी समय दरवाजे लॉक करने से ठीक पहले चोर पीछे के दरवाजे को थोड़ा सा खोलकर हट जाता है. इसके बाद शख्स सोचता है कार लॉक हो गई और वह चला जाता है.
उसके जाने के बाद चोर तुरंत आता है और आसपास देखता है. मौका पाते ही वह पीछे वाले खुले दरवाजे से कार में बैठता है और थोड़ी देर बाद अंदर का सामान और बैग लेकर निकलकर भाग जाता है. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है.