कार की कीमत बढ़ाने के लिए उसमें लगा दिए 40 हजार सिक्के, देखें वीडियो

कार का वीडियो वायरल हो रहा है. (Pic- Instagram)
Viral News: कार के बाहरी हिस्से में 40 हजार सिक्के लगा देने से कार काफी चमक रही है. इसे देखकर हर कोई चौंक रहा है.
- News18Hindi
- Last Updated: February 12, 2021, 11:17 AM IST
नई दिल्ली. सोशल मीडिया (Social Media) पर रोजाना कोई ना कोई वीडियो वायरल (Viral Video) होता रहता है. इनमें कई ऐसे होते हैं, जिन्हें लोग काफी पसंद करते हैं. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसमें दो लोगों का उनकी कार के साथ खास लगाव देखा जा सकता है. यह वीडियो ऑस्ट्रेलिया का है. इसमें दिख रहा है कि दो लोगों ने एक पुरानी कार को नया बनाने और उसकी कीमत बढ़ाने के लिए सबसे अनोखा तरीका अपनाया है. दरअसल इन्होंने अपनी कार के बाहरी हिस्से में 40 हजार सिक्के लगा दिए.
कार के बाहरी हिस्से में 40 हजार सिक्के लगा देने के बाद कार काफी चमक रही है. इसे देखकर हर कोई चौंक रहा है. अब इसी कार में उसके मालिकों का मस्ती करता एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. यह कारनामा किया है ऑस्ट्रेलिया के माइकल ब्रोखुयसे और मार्टी सोकोलिंस्की ने.
दोनों के पास एक पुरानी होल्डन एस्ट्रा कार बेकार पड़ी थी. ऐसे में दोनों ने इसे नया बनाने और इसकी कीमत बढ़ाने के लिए उस पर 40,000 सिक्के चिपका दिए. इन दोस्तों ने अपनी कार के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उनके इस वीडियो को अब तक सोशल मीडिया पर 5 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है. 4 मिनट के वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दोनों ने इस कार पर 40 हजार सिक्के चिपकाए. इसके बाद ब्रिसबेन की सड़कों पर मस्ती करने निकल गए.

दोनों अपनी कार को बेचना चाह रहे थे. लेकिन कोई उनकी इस पुरानी कार को खरीद ही नहीं रहा था. ऐसे में जब उन्होंने इस पर सिक्के चिपका दिए तो उसकी कीमत 500 डॉलर से बढ़कर सीधे 3000 डॉलर हो गई.
कार के बाहरी हिस्से में 40 हजार सिक्के लगा देने के बाद कार काफी चमक रही है. इसे देखकर हर कोई चौंक रहा है. अब इसी कार में उसके मालिकों का मस्ती करता एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. यह कारनामा किया है ऑस्ट्रेलिया के माइकल ब्रोखुयसे और मार्टी सोकोलिंस्की ने.
View this post on Instagram
दोनों के पास एक पुरानी होल्डन एस्ट्रा कार बेकार पड़ी थी. ऐसे में दोनों ने इसे नया बनाने और इसकी कीमत बढ़ाने के लिए उस पर 40,000 सिक्के चिपका दिए. इन दोस्तों ने अपनी कार के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उनके इस वीडियो को अब तक सोशल मीडिया पर 5 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है. 4 मिनट के वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दोनों ने इस कार पर 40 हजार सिक्के चिपकाए. इसके बाद ब्रिसबेन की सड़कों पर मस्ती करने निकल गए.
दोनों अपनी कार को बेचना चाह रहे थे. लेकिन कोई उनकी इस पुरानी कार को खरीद ही नहीं रहा था. ऐसे में जब उन्होंने इस पर सिक्के चिपका दिए तो उसकी कीमत 500 डॉलर से बढ़कर सीधे 3000 डॉलर हो गई.