सैलून में शख्स ने कैंची-कंघे से खुद ही काट डाले अपने बाल, Video देख नहीं रोक पाएंगे हंसी

शख्स का वीडियो हुआ वायरल. (Pic- Twitter)
Viral Video: इस वीडियो में एक शख्स कैंची और कंघे से अपने हाथ से ही अपने बाल काट रहा है. इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
- News18Hindi
- Last Updated: December 9, 2020, 12:20 PM IST
नई दिल्ली. सोशल मीडिया (Social Media) पर रोजाना कोई ना कोई वीडियो वायरल (Viral Video) होता रहता है. कुछ वीडियो तो लोगों को हैरान कर देते हैं तो कुछ ऐसे वीडियो होते हैं जो लोगों को हैरानी के साथ-साथ खूब हंसाते भी हैं. इसीलिए ये वीडियो जल्द ही वायरल हो जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के साथ ही लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. इस वीडियो में एक शख्स कैंची और कंघे से अपने हाथ से ही अपने बाल काट रहा है. इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
इस वीडियो को आईएएस अफसर अवनीश शरण ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा है 'अद्भुत प्रतिभा'. इस वीडियो में दिख रहा है कि एक व्यक्ति सैलून में बाल कटाने के लिए बैठने वाली कुर्सी पर बैठा है. वह सामने बड़े शीशे पर देख रहा है. इस दौरान उसके हाथ में कैंची और कंघा है.
1:07 मिनट के वीडियो में कुछ ही सेकंड बाद उसके एक हाथ में कैंची और दूसरे हाथ में कंघा चलने लगता है. लेकिन ये कैंची और कंघा किसी और के सिर पर नहीं बल्कि उसी के सिर पर चलता है. दरअसल शख्स अपने बाल खुद ही काट रहा होता है. आमतौर पर बाल काटने वाला व्यक्ति आहिस्ता से देख-देखकर कटाई करता है. लेकिन यह व्यक्ति बड़ी तेजी से अपने बाल काट रहा है, वो भी मनपसंद स्टाइल में.

कैंची और कंघे से बाल काटने के बाद वह हाथ में उस्तरा लेता है, फिर उससे अपनी गर्दन और कान के पास के बाल भी साफ करता है. इस दौरान वह उसका हाथ पूरी तरह से सेट होता है. इस वीडियो को अब तक 24300 से भी अधिक बार देखा जा चुका है. इस वीडियो को लोग काफी शेयर भी कर रहे हैं.
इस वीडियो को आईएएस अफसर अवनीश शरण ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा है 'अद्भुत प्रतिभा'. इस वीडियो में दिख रहा है कि एक व्यक्ति सैलून में बाल कटाने के लिए बैठने वाली कुर्सी पर बैठा है. वह सामने बड़े शीशे पर देख रहा है. इस दौरान उसके हाथ में कैंची और कंघा है.
अद्भुत प्रतिभा. pic.twitter.com/656Fojm0Lk
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) December 8, 2020
1:07 मिनट के वीडियो में कुछ ही सेकंड बाद उसके एक हाथ में कैंची और दूसरे हाथ में कंघा चलने लगता है. लेकिन ये कैंची और कंघा किसी और के सिर पर नहीं बल्कि उसी के सिर पर चलता है. दरअसल शख्स अपने बाल खुद ही काट रहा होता है. आमतौर पर बाल काटने वाला व्यक्ति आहिस्ता से देख-देखकर कटाई करता है. लेकिन यह व्यक्ति बड़ी तेजी से अपने बाल काट रहा है, वो भी मनपसंद स्टाइल में.
कैंची और कंघे से बाल काटने के बाद वह हाथ में उस्तरा लेता है, फिर उससे अपनी गर्दन और कान के पास के बाल भी साफ करता है. इस दौरान वह उसका हाथ पूरी तरह से सेट होता है. इस वीडियो को अब तक 24300 से भी अधिक बार देखा जा चुका है. इस वीडियो को लोग काफी शेयर भी कर रहे हैं.