होम /न्यूज /अजब गजब /Viral Video: जमीन पर रेंगता दिखा अजीबोगरीब जीव, सैकड़ों पैर देख लगने लगेगा डर! लोग बोले- 'बुरे सपने जैसा!'

Viral Video: जमीन पर रेंगता दिखा अजीबोगरीब जीव, सैकड़ों पैर देख लगने लगेगा डर! लोग बोले- 'बुरे सपने जैसा!'

अजीबोगरीब जीव जमीन में रेंगता हुआ नजर आ रहा है. (फोटो: Twitter/@OTerrifying)

अजीबोगरीब जीव जमीन में रेंगता हुआ नजर आ रहा है. (फोटो: Twitter/@OTerrifying)

ट्विटर अकाउंट @OTerrifying पर अक्सर हैरान करने वाले वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में इस अकाउंट पर एक वीडियो शेयर ...अधिक पढ़ें

दुनिया में कई ऐसे जीव हैं जो अक्सर लोगों की नजरों के सामने आते रहते हैं, इस वजह से उन्हें देखकर किसी को भी डर नहीं लगता है. पर कुछ जीव ऐसे भी होते हैं जो लोगों की नजर में कम ही आते हैं, ऐसे में वो किसी पहेली की तरह होते हैं. जब ये दिखाई देते हैं तो लोग दंग हो जाते हैं. ऐसा ही एक जीव हाल ही में वीडियो के माध्यम से लोगों को दिखाई दिया जो इतना खौफनाक था कि लोग उसे बुरे सपने की तरह देखने लगे. वीडियो के बारे में ज्यादा जानकारी देने से पहले बता दें कि ये एक वायरल वीडियो (Weird creature viral video) है, इसलिए न्यूज18 हिन्दी इसके सही होने का दावा नहीं करता है.

ट्विटर अकाउंट @OTerrifying पर अक्सर हैरान करने वाले वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में इस अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें एक बेहद घिनौना और अजीबोगरीब जीव (weird creature with multiple legs video) नजर आ रहा है. आपने सांप से लेकर गोजर तक रेंगने वाले कई जीव देखे होंगे. वीडियो में दिख रहा जीव भी उन्हीं की तरह है, बस फर्क इतना है कि वो दिखने में बेहद घिनौना है और उसके सैकड़ों पैर हैं.


अजीबोगरीब जीव आया नजर
वीडियो में ये जीव अपने ही स्थान पर बैठा है पर उसके सैकड़ों पैर तेज-तेज हिल रहे हैं. वो जमीन पर बिलबिला रहे हैं जिसे देखकर किसी को भी घिन आ जाएगी. उसकी चमड़ी गिली और चिपचिपी लग रही है. उसके ऊपर ऐसा लग रहा है जैसे कोई लिसलिसा पदार्थ पड़ा हो. जीव के अंदर अजीब सी हलचल हो रही है. पैर हिलने के साथ उसका शरीर भी हिल रहा है पर वो एक ही जगह पर स्थिर होकर बैठा हुआ है.

वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 10 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि ये किसी बुरे सपने जैसा लग रहा है. वहीं एक ने कहा कि अगर उसके घर में ये जीव दिख गया तो वो घर छोड़कर भाग जाएगा. एक ने कहा कि ये सैंड वर्म है, इन्हें मिट्टी में रहना पसंद है और इनके पूरे शरीर पर छोटे-छोटे हाथ होते हैं. एक ने कहा कि ये देखने में बेहद घिनौना लग रहा है.

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें