एनाकोंडा द्वारा सुअर के शिकार का ये वीडियो वायरल हो रहा है. (फोटो: Youtube/Reptile Channel)
Wildlife Viral: दुनिया में कई ऐसे जानवर हैं जिनके शिकार करने का तरीका इतना खतरनाक है कि उनके चंगुल से शिकार का बच निकलना लगभग नामुमकिन है. ऐसा ही एक जीव सांप होता है. सांप का जहर जानवर तो क्या, इंसानों को भी मौत के घाट उतार देता है. पर उन सांपों का क्या जिनके पास जहर नहीं होता? सबसे विशाल और खतरनाक सांप में एक एनाकोंडा (Anaconda eats pig viral video) भी ऐसा ही सांप है. भले ही उसके पास जहर ना हो, पर जिस तरह वो शिकार करता है, उसे देखकर किसी की भी रूह कांप जाएगी. उसके शिकार का एक नजारा इस वायरल वीडियो में देखने को मिल रहा है.
न्यूज18 हिन्दी की सीरीज ‘Wildlife Viral’ के तहत हम आपके लिए लाते हैं जंगली जानवरों से जुड़े हैरान करने वाले वीडियो. आज का वीडियो एनाकोंडा से जुड़ा है. ‘Reptile Channel’ नाम के यूट्यूब चैनल पर सांपों (Snake videos) और अन्य सरीसृपों से जुड़े कई वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं.
एनाकोंडा ने सुअर को बनाया निशाना
करीब 5 साल पहले इस चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया गया था जो काफी हैरान करने वाला है. वीडियो में एक एनाकोंडा, सुअर (Anaconda attack pig viral video) का शिकार करते नजर आ रहा है. वीडियो के डिस्क्रिप्शन में दिया गया है कि इसे 2017 में शूट किया गया था. इसमें दिख ग्रीन एनाकोंडा की प्रजाति लंबाई में सबसे बड़ी होती है.
चुकटियों में कर लिया शिकार
वीडियो में एक एनाकोंडा बाड़े में घूमता दिख रहा है. उसी में जानवरों के लिए एक छोटा सा कमरा भी बना जिसमें एक छोटी सुअर सोती नजर आ रही है. एनाकोंडा शिकार की फिराक में उसके पास धीरे-धीरे जाता है और घात लगाकर रुक जाता है. फिर वो उसके ऊपर झपटता है. ये दृश्य बेशक इतना दर्दनाक है कि कैमरा सामने से हटा दिया जाता है. कुछ ही देर बाद नजर आता है कि एनाकोंडा ने अपने शरीर से सुअर को पूरी तरह जकड़ लिया है. जकड़ने के बाद वो उसका दम घोंटता है और मरने के बाद फिर निगल जाता है. निगलकर वो वहां से फिर चला जाता है. इस वीडियो को 3 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
.
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news
PTR News : पीलीभीत टाइगर रिजर्व ने पूरा किया 9 साल का सफर, देखिए खूबसूरत तस्वीरें
'लगे रहो मुन्ना भाई' से 'रब ने बना दी जोड़ी' तक, फैमिली के साथ बिंदास देखें... बॉलीवुड की ये 7 शानदार फिल्में
ये 8 धांसू फिल्में इसी साल होंगी रिलीज, शाहरुख-सलमान पर भारी पड़ेगा साउथ सुपरस्टार, 'दंगल' और 'पठान' का टूटेगा रिकॉर्ड!