जंगल का एक ही नियम है, जो सबसे ज्यादा सर्वश्रेष्ठ है, ताकतवर है और सबसे ज्यादा चालाक है, वही बाजी मार ले जाता है. आपने सोशल मीडिया पर जंगली जानवरों को शिकार करते देखा होगा. वो घात लगाकर अपने शिकार का इंतजार करते हैं और अचानक से उनपर हमला कर देते हैं. इस मामले में सबसे चालाक शेर होते हैं जिनके शिकार का तरीका हैरान करने वाला होता है. सोशल मीडिया पर एक शेरनी का वीडीयो (Lioness hunting viral video) काफी वायरल होता है जिसमें उसके शिकार का अंदाज लोगों के रोंगटे खड़े कर देता है.
न्यूज18 हिन्दी की ‘Wildlife Viral’ के तहत हम आपके लिए ऐसे वीडियोज लेकर आते हैं जो जंगल के खौफनाक सच को आपके सामने प्रस्तुत करते हैं. आज हम जिस वीडियो की बात कर रहे हैं उसमें एक शेरनी, जंगली सुअर (Lioness hunt Warthog viral video) का शिकार करते दिखाई दे रही है. बीबीसी अर्थ के यूट्यूब चैनल पर साल 2018 में ये वीडियो पोस्ट किया गया था.
शेरनी ने किया सुअर का शिकार
वीडियो में एक शेरनी जंगल में टहलती नजर आ रही है और उसी इलाके में एक जंगली सुअर भी दिख रहा है. शेरनी शिकार करने के मूड में है और जैसे ही उसकी नजर सुअर पर पड़ती है, वो चौकन्नी हो जाती है. वो सुअर की ही दिशा में आगे बढ़ती जाती है और जैसे ही वो इतने नजदीक पहुंचती है कि शिकार पर काबू पा ले, वैसे ही वो सुअर को दौड़ा लेती है और कुछ ही पल में उसके गर्दन पर वार कर देती है. वीडियो के अंत में वो सुअर को पकड़कर ले जाती हुई दिखाई दे रही है.
वीडियो पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया
इस वीडियो को 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि हजारों लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक शख्स ने कहा कि शेरनी को विज्ञान की कोई जानकारी नहीं होगी मगर उसे ये जरूर पता है कि कहां काटने से शिकार की तुरंत मौत हो जाएगी, यही है प्रकृति की शक्ति. एक महिला ने कहा कि शेरनियां शिकार करने में बेस्ट होती हैं और उसने जो खाना हासिल किया है वो काफी मेहनत से पकड़ा है. वीडियो के अंत में जिस तरह शेरनी को उसके बच्चों के साथ खेलते दिखाया गया है वो भी लोगों को बहुत पसंद आ रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajab Gajab news, Weird news