होम /न्यूज /अजब गजब /रेगिस्तान में भटक गया कुत्ता, भेड़ियों के झुंड ने पाला, गयाब होने की कला देख लोग मानने लगे भूतिया!

रेगिस्तान में भटक गया कुत्ता, भेड़ियों के झुंड ने पाला, गयाब होने की कला देख लोग मानने लगे भूतिया!

कुत्ता भेड़ियों के झुंड के साथ घूमता नजर आ रहा था. (फोटो: Youtube/FOX5 Las Vegas)

कुत्ता भेड़ियों के झुंड के साथ घूमता नजर आ रहा था. (फोटो: Youtube/FOX5 Las Vegas)

नेवादा के हेंडर्सन में इंसपिराडा (Inspirada, Henderson) नाम का एक इलाका है. वहां के लोगों को अपने इलाके की सड़कों पर रा ...अधिक पढ़ें

अक्सर लोगों को लगता है कि इंसान के अंदर ही दिल होता है, वही दूसरे के बच्चों को अपनी संतान की तरह पाल सकता है पर वो ये नहीं समझते कि जानवरों के अंदर भी वैसा ही दिल होता है और उतना ही प्रेम होता है. हाल ही में ऐसी ही एक घटना अमेरिका में सामने आई जहां एक बेघर और भटके हुए कुत्ते (Dog adopted by Coyotes) को ऐसे जानवरों ने पाला जिनसे उसका कोई वास्ता नहीं था. पर देखते ही देखते वो भी उनके जैसा ही हो गया.

ऑडिटी सेंट्रल न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार नेवादा के हेंडर्सन में इंसपिराडा (Inspirada, Henderson) नाम का एक इलाका है. वहां के लोगों को अपने इलाके की सड़कों पर रात के वक्त अमेरिकी भेड़ियों के झुंड (Dog living with pack of wolves) को देखने की आदत थी. पर पिछले कुछ वक्त से उन्हें इस बात से हैरानी हो रही है कि भेड़ियों के झुंड में एक सफेद रंग का कुत्ता भी टहलता दिख रहा है.

भेड़ियों के झुंड में शामिल हुआ कुत्ता
रिपोर्ट के अनुसार लोगों ने दावा किया कि कोयोट्स के झुंड में एक कुत्ता भी दौड़ता दिखता है. वो भी मांस खाने के लिए भागता है, चांदनी में खेलकूद करता है और जब झुंड को भगाया जाता है तो उनके साथ ही वहां से भाग जाता है. उस कुत्ते को कोई कोयोट कुत्ता कहता है तो कोई घोस्ट यानी भूतिया कुत्ता कहता है. भूतिया कहने के पीछे भी खास कराण है. कुत्ता अंधेरे में अचानक से ऐसे गायब हो जाता है जैसे भूत होते हैं, इसलिए लोगों को समझ ही नहीं आता कि वो कब सामने आया और कब अदृश्य हो गया.

कुत्ते को पकड़कर किया गया इलाज
अचानक एक बार पता चला कि कुत्ता लंगड़ा रहा है, तब प्रशासन ने तय किया कि उसकी मदद की जाए नहीं तो उसे कमजोर पाकर भेड़िए उसे अपना खाना बना लेंगे. कुत्ता अचानक गायब हो जाता था. माना जा रहा था कि वो करीब 8 महीनों से भेड़ियों के साथ था और वो उसे किसी भी तरह से नुकसान नहीं पहुंचा रहे थे. ऐसे में कुत्ते को 2 हफ्तों में पकड़ा गया और फिर उसका इलाज चला. अब उसे गोद लेने के लिए लोग खोजे जा रहे हैं. सदर्न नेवादा ट्रैकिंग टीम का मानना है कि कुत्ते को भटका हुआ देखकर उसे भेड़ियों ने पाल लिया.

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें