महिला ने उसी बर्तन में थूक दिया जिसमें खाना पक रहा था. (फोटो: Instagram/mixfood_hunter)
दुनिया में जितने लोग हैं, उनकी उतनी ही मान्यताएं हैं. ये मान्यताएं उनके तौर तरीकों से जुड़ी हुई होती हैं जो लोगों के पहनावे, रहन सहन और यहां तक कि उनके खाने में भी दिखाई देती हैं. बहुत सी जगहों पर खाने काफी अजीबोगरीब तरह के बनते हैं. कहीं चींटी की चटनी खाई जाती है तो कहीं जानवर के खून को खाने में मिलाकर खाया जाता है. पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला अजीबोगरीब पकवान बना रही है जिसमें वो अपना ही थूक (Woman spit in food video) मिलाती दिख रही है.
इंस्टाग्राम अकाउंट mixfood_hunter पर अक्सर खाने से जुड़े अजीबोगरीब वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. कुछ दिनों पहले एक वीडियो शेयर किया गया था जिसमें एक महिला खुले में बैठकर बड़े पतीले में कोई पकवान बनाती दिख रही है. वो उस पकवान (Spitting in food viral video) में से एक कौर उठाकर खाती है और फिर उसे अच्छे से चबाने के बाद दोबारा उसी बर्तन में कुल्ला कर देती है.
View this post on Instagram
महिला ने खाने में कर दिया कुल्ला
महिला की घिनौनी हरकत देखकर लोग काफी हैरान हो रहे हैं. कमेंट सेक्शन इस बात से भरा है कि आखिर वो कर क्या रही है और ये कहां की है. एक शख्स ने कमेंट में लिखा कि ये महिला इक्वाडोर या पेरू की है और जरूर चीचा नाम की पारंपरिक ड्रिंक बना रही है. गूगल पर हमने इस ड्रिंक और बनाने के तरीके के बारे में खोजा तो यूजर्स के द्वारा किए गए दावे सच लगे. वायरल वीडियो को 30 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
थूक से बनाई जाती है ड्रिंक
चलिए आपको बताते हैं कि चीचा ड्रिंक क्या होती है. ये लैटिन अमेरिका के देशों जैसे पेरू, इक्वाडोर, और ब्राजील में काफी लोकप्रिय है. इसे यूका नाम की एक फसल से बनाया जाता है. इस फसल से स्टार्च जैसा पदार्थ निकलता है. इसकी जड़े सख्त होती हैं इसलिए उसे चबाकर और उसके साथ थूक मिलाकर पकाया जाता है जिससे वो आसानी से पक जाए. ये एक तरह की शराब होती है जिसे बनाने में 7 दिन का वक्त लग जाता है.
.
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news
शादी के 5 दिन बाद ही हुआ कुछ ऐसा कि नई नवेली दुल्हन को ससुराल की महिलाओं के आगे उतारने पड़ गए कपड़े, जानें पूरा मामला
PHOTOS: जॉर्डन के क्राउन प्रिंस हुसैन की शाही शादी, सऊदी की आर्किटेक्ट दुल्हन, दुनिया के मशहूर हस्तियों ने की शिरकत
Brock Lesnar ने क्यों बनवाया है तलवार की निशान वाला टैटू? क्या हार बैठे थे जिंदगी की जंग, जानें क्या हुआ था