शख्स ने वेट्रेस को टिप में कार दे दी जिसे देखकर उसे यकीन ही नहीं हुआ. (फोटो: Instagram/mrbeast)
रेस्टोरेंट में काम करने वाले वेटर-वेट्रस काफी मेहनत करते हैं ऐसे में कई बार लोग अपनी खुशी से उन्हें टिप दे देते हैं. हालांकि, बहुत बार रोस्टोरेंट मालिक टिप देने के लिए मना करते हैं पर लोग उनकी मेहनत से प्रभावित होकर ऐसा कर देते हैं. कुछ लोग तो अपना पैसा और रुतबा दिखाने के लिए टिप दे देते हैं. ग्राहक 50-100 रुपये तक अगर टिप दे दें तो वेटरों का दिन बन जाता है पर क्या आपने कभी किसी को टिप में कीमती तोहफा देते देखा है? हाल ही में एक यूट्यूबर (Youtuber give car as tip) ने ऐसा ही किया जिसने सभी को हैरत में डाल दिया.
जिमी डोनल्डसन (Jimmy Donaldson) नाम का शख्स सबसे ज्यादा फॉलो किया जाने वाला यूट्यूबर है जिसका यूट्यूबर पर नाम ‘मिस्टर बीस्ट’ (Mr. Beast) है. उसके करीब 14 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं. मिस्टर बीस्ट अक्सर अनोखे अनुभवों से जुड़े वीडियोज बनाता है. हाल ही में उसने एक वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पोस्ट किया जिसमें वो एक वेट्रेस (Youtuber give car tip to waitress) को खास तोहफा देते दिख रहा है.
View this post on Instagram
टिप में दे दी कार
अपने वीडियोज के लिए कंटेंट बनाना कह लीजिए या फिर हकीकत में नेकी करना, शख्स ने बैठे-बैठे एक वेट्रेस को टिप के तौर पर कार भेंट कर दी. वीडियो में वो एक रेस्टोरेंट में बैठा है और अचानक ही वेट्रेस से पूछता है कि उसे सबसे ज्यादा टिप कितने रुपयों की मिली है. उसने कहा कि उसे सर्वाधिक 4 हजार रुपयों की टिप मिल चुकी है. ये सुनकर वो पूछता है कि क्या कभी किसी ने कार टिप में दी है. तो वेट्रेस के होश उड़ जाते हैं. वो कार की चाबी देखकर कहती है कि ये तो सिर्फ चाबी है. तो जिमी उसे अपने साथ बाहर लेकर जाता है और कार दिखाता है जो वो उसे तोहफे में देता है. कार देखकर युवती बहुत भावुक हो जाती है. वो कहती है कि उसे तो कार चलाना भी नहीं आता और ये उसके लिए बहुत बड़ी टिप है.
वीडियो हो रहा है वायरल
इसे दिल जीत लेने वाले वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इसे 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि ये व्यक्ति इंसानियत में विश्वास फिर से कायम कर रहा है. वहीं एक ने कहा कि ये शख्स बहुत ज्यादा मेहनत करता है, इसलिए उसकी तारीफ होनी चाहिए.
.
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news
पहली मूवी से बनीं रातोंरात स्टार, 2 बार की शादी, पति के इलाज में खर्च हुई पूरी कमाई, एक्ट्रेस की दुखभरी कहानी
श्रेयस अय्यर का अलग ही है रवैया, मैदान में विपक्षी खिलाड़ियों को नहीं, किचन में मां को करते हैं स्लेज
Odisha Train Accident: ओडिशा रेल हादसे के मृतकों को अब भी अपनों का इंतजार, 101 शव पड़े हैं 'लावारिस', नहीं हो पा रही पहचान