लद्दाख की वादियों में सुनाई दिया 'ऐ गुजरने वाली हवा...' VIDEO में आर्टिस्ट की आवाज सुन लोग हुए इमोशनल

इस वीडियो पर अब तक 30 हजार लाइक आ चुके हैं. (फोटो साभारः वीडियो ग्रैब/ट्विटर)
Social media viral video: वीडियो में एक शख्स लद्दाख की वादियों में बैठा है और 'ऐ गुजरने वाली हवा बता...' गीत को गुनगुना रहा है. उसके साथ एक महिला भी इस गीत को गा रही है. यह वीडियो 15 जनवरी यानी सेना दिवस (Army Day 2021) के दिन का बताया जा रहा है.
- News18Hindi
- Last Updated: January 16, 2021, 8:02 PM IST
नई दिल्ली. जब भी सीमा पर तैनात जवानों (Indian Army) की बात आती है तो हम भारतीयों के दिलों में उनके लिए खास जगह है. देश के जवानों का समर्पण और उनकी देश के प्रति निष्ठा दिल जीत लेती है. भारतीय सेना पर दर्शाए गए कई गीत आज भी दिल को छू जाते हैं. भारतीय सेना पर फिल्माया गया एक गाना सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है.
वीडियो में एक शख्स लद्दाख की वादियों में बैठा है और बॉर्डर फिल्म का गाना 'ऐ गुजरने वाली हवा बता...' गीत को गुनगुना रहा है. उसके साथ एक महिला भी इस गीत को गा रही है. यह वीडियो 15 जनवरी यानी सेना दिवस (Army Day 2021) के दिन का बताया जा रहा है. इस खास वीडियो को ट्विटर पर एक यूजर ने शेयर किया है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग इमोशनल हो गए हैं. आप भी देखिए VIRAL VIDEO...
वैसे आप क्या कुछ कहना चाहेंगे इस वीडियो के बारे में . इन लोक गायकों के बारे में...
वीडियो में एक शख्स लद्दाख की वादियों में बैठा है और बॉर्डर फिल्म का गाना 'ऐ गुजरने वाली हवा बता...' गीत को गुनगुना रहा है. उसके साथ एक महिला भी इस गीत को गा रही है. यह वीडियो 15 जनवरी यानी सेना दिवस (Army Day 2021) के दिन का बताया जा रहा है. इस खास वीडियो को ट्विटर पर एक यूजर ने शेयर किया है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग इमोशनल हो गए हैं. आप भी देखिए VIRAL VIDEO...
वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स इमोशनल भी तो हुए ही हैं साथ ही ये जानने की कोशिश कर रहे थे कि यह जोड़ी कौन है. ट्विटर यूज़र्स में से एक ने अनुमान लगाया कि वे पद्म डोलकर और स्टैनज़िन नॉरगिस नाम के लद्दाखी लोक गायक थे.मेरा भारत। ❤️ pic.twitter.com/jQWiGVestr
— Bhaiyyaji (@bhaiyyajispeaks) January 15, 2021
वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों का कहना है कि ये सिर्फ गाने नहीं है बल्कि वो फिलिंग हैं जिसे शब्दों में तो नहीं कहा जा सकता.सुपर से भी ऊपर है ये तो जनाबThis is not only song .this is our feelings for our country india...Jab bhi ye gaana suno alag hi feeling aa jati h ..... respect , salute nd love for all brave Indian army..Or jisne gaana gaya wow... is so beautiful voice ❤️
— Mahim.Ajju❤️ (@MAHIM_Ajju) January 16, 2021
Superb, it will encourage our indian soldiers courage to their missions.
— Rajeev Verma (@Rajeev3292) January 16, 2021
वैसे आप क्या कुछ कहना चाहेंगे इस वीडियो के बारे में . इन लोक गायकों के बारे में...