यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) में कुछ जगहों पर ज़मीन में मरे हुए इंसानों की उंगलियां (Dead Man's Fingers) उभरी दिख रही हैं. (Credit- Twitter)
दुनिया में एक से बढ़कर एक अद्भुत नज़ारे (Weird Things Around The World) देखने को मिलते हैं. इस वक्त यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) में कुछ जगहों पर ज़मीन में मरे हुए इंसानों की उंगलियां उभरी हुई दिखाई दे रही हैं. आपको सुनने में अजीब लगेगा, लेकिन ये नज़ारा यहां सामान्य है. कुछ लोग इसे देखकर भले ही चौंक जाते हों, लेकिन बाकी लोगों के लिए ये सामान्य बात है.
दरअसल ये उंगलियां इंसानों की नहीं हैं, बल्कि ये एक तरह का फंगी (Terrifying fungi) है, जो ज़मीन से उभरता हुआ दिखाई दे रहा है. इस कोरल को Dead Man’s Fingers कहा जाता है क्योंकि ये देखने में ठीक डेडबॉडी की उंगलियों जैसा ही लगता है. लगभग सभी ब्यूटी स्पॉट्स पर ये ज़मीन से निकलता हुआ दिख जाता है.
Halloween से पहले बाहर आईं उंगलियां
नेशनल ट्रस्ट की ओर से शेयर की गईं फोटोज़ में यूनाइटेड किंगडम के सैकड़ों ब्यूटी स्पॉट्स पर Dead Man’s Fingers दिखाई दे रही हैं. ठीक हैलोवीन पर इस फंगी को यहां देखकर आने-जाने वाले लोग एक बार तो चौंक गए, फिर उन्हें याद आया कि ये सामान्य रूप से कोस्टलाइन पर दिखाई देने वाला फंगी है. जगह-जगह पर बिखरी हुई डेविल्स फिंगर्स मानो खास तौर पर लोगों को डराने के लिए ही बाहर आई हैं. नेशनल ट्र्स्ट की पोस्ट पर कमेंट करते हुए कुछ यूज़र्स ने ये भी पूछा कि ये कोई हैलोवीन प्रैंक (Halloween Prank) तो नहीं?
ये भी पढ़ें- Pictures: लड़के के घने-रेशमी बाल देख शरमा जाती हैं लड़कियां, सिर्फ 3 चीज़ों का करता है इस्तेमाल
ब्रिटेन में आम है ऐसा फंगी
एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है कि इस तरह की चीज़ उसने पहले कभी भी नहीं देखी, ये बेहद घिनौनी थी. ये बिल्कुल असली हाथ की तरह ही लग रही थी. लोग इसे Devil’s fingers भी कहते हैं. इसमें लाल रंग के मांस जैसी संरचना होती है, जबकि कई बार ये स्टारफिश जैसा भी लगता है. हालांकि ये वास्तव में मूंगा यानि कोरल की एक प्रजाति है, जो दिखने में थोड़ी डरावनी और कई बार घिनौनी भी दिखती है. खासतौर पर हैलोवीन सीज़न में अगर ये किसी अनजान आदमी को दिख जाए तो उसे हार्ट अटैक भी दिला सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bizarre story, Britain, Halloween party