सौ.यूट्यूब/Arun Panwar: पहाड़ी झरने के नीचे यूट्यूबर ने खड़ी कर दी महिन्द्रा स्कॉर्पियो, पल भर में पानी-पानी हो गई कार
एड्वेंचर के शौकीन कभी भी कहीं भी चल देते हैं फिर वो ये ख्याल नहीं करते कि आगे क्या होने वाला है या फिर क्या नफा या नुकसान हो सकता है. टेक्नोलॉजी, फीचर्स, गैजेट्स, पर भरोसा करने वाले कभी कभी मुश्किल में भी पड़ सकते हैं. ऐसा उस वीडियो को देखकर महसूस होने लगा जब शख्स को झरने के साथ मस्ती और एड्वेंचर करना इतना भारी पड़ा कि बेचारा गाड़ी के साथ पानी पानी हो गया. सोशल मीडिया पर ऐसे ही एक यूट्यूबर का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो एड्वेंचर के चक्कर में मुसीबत में पड़ गया.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स पहाड़ी इलाके में महिन्द्रा स्कॉर्पियो कार लेकर गया था. लेकिन झरने के नीचे जाकर एड्वेंचर करने के चक्कर में उसकी बैंड बज गई. पहाड़ से गिरता झरना कुछ ही देर में गाड़ी के अंदर भी बरसने लगा तो वो चौंक गया. अब समझ नहीं आ रहा कि झरना स्पीकर के रास्ते गाड़ी में आया या फिर सनरूफ में लीकेज थी.
कार की छत से बरसे बदरा!
वायरल वीडियो किसी पहाड़ी इलाके का है जहां बेचारे यूट्यूबर का मस्ती के लिए उठाया गया कदम महंगा पड़ गया. झरना देखते ही शख्स का मन ऐसा मचला कि उसने फ्री में कार वॉश का सपना देख लिया. सोचा क्यों ना आज प्रकृतिक तरीके से कार को धो डाला जाए. बस इसी ख्वाहिश में वो शख्स अपनी महिन्द्रा स्कॉर्पियो कार लेकर सीधे झरने के नीचे पहुँच गया. पहले तो बड़ा मज़ा आया, लेकिन अगले ही पल वो हैरान रह गया जब पहाड़ी से गिरता झरना बंद कार में भी झरझर बरसने लगा. बेचारा बड़ी देर तक यही समझने की कोशिश करता रहा कि आखिर वो पानी कार के अंदर आ कैसे रहा है, स्पीकर से या फिर सन रूफ से?
Bechara Mahindra lekar adventure karne Gaya tha. Plans par pani fir Gaya. Video Received on WhatsApp. Owner Unknown. Any comments @TheDeshBhakt @ANI @anandmahindra @MahindraAdvntr pic.twitter.com/L2SnAwv2iw
— Rahul Nair (@rsnairx) February 27, 2023
एडवेंचर करने के चक्कर में पानी-पानी हो गई कार
महिन्द्रा जैसी बड़ी कार की बड़ी कंपनी की कार में ऐसा होते देख लोग हैरान रह गए लोगों ने इसे कार के फीचर्स की बड़ी कमी बताया तू कुछ नहीं अपना ऐसा ही अनुभव साझा किया और बताया की क्रम पानी से शिकायत के बाद भी इस प्रॉब्लम का सॉल्यूशन नहीं निकला. वीडियो फेमस यूट्यूबर अरुण पंवार का बताया जा रहा है. जिसे उसने अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किया. अब ये वीडियो सोशल मीडिया के बाकी प्लैटफॉर्म्स पर भी खूब शेयर हो रहे हैं. वीडियो शेयर कर लिखा गया- अब कभी सनरूफ वाली कार नहीं लूंगा. तो वहीं एक यूज़र ने ट्विटर पर लिखा- ‘बेचारा महिन्द्रा लेकर एड्वेंचर करने गया था. प्लांस पर पानी फिर गया’.
.
Tags: Ajab Gajab news, Car video viral, Khabre jara hatke, Mahindra and mahindra, OMG Video
जब शत्रुघ्न सिन्हा के हाथ से निकली 2 बड़ी फिल्में, रिलीज के साथ हुई ब्लॉकबस्टर, और बॉलीवुड को मिला नया सुपरस्टार
अधूरी सुहागरात की खौफनाक कहानी! दुल्हन के 'लाल जोडे़' के पीछे की कहानी सुनकर सहम जाएंगे
शबाना आजमी-जावेद अख्तर की खूब होती थी लड़ाई, करना चाहते थे एक-दूसरे का खून, क्यों चूर-चूर हुआ एक्ट्रेस का सपना