Lion Attacked Zookeepers Video : कई बार खतरनाक जानवरों से इंसान की दोस्ती हैरान कर देती है, लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि इंसान जानवर पर कुछ ज्यादा ही भरोसा कर लेता है. कुछ ऐसा ही दिख रहा है एक वायरल (Viral Video On Social Media) हो रही फुटेज में, जिसमें जूकीपर पर एक भारी-भरकम शेर (Lion Attack Video) अटैक कर देता है. वीडियो को देखकर आप सहम जाएंगे, जब तक कि शेरनी उस शख्स के बचाव (Lioness Rescue Man From Lion’s Attack) में नहीं आ जाती.
ऐसी घटना और ऐसे वीडियो बेहद दुर्लभ होते हैं, जिसमें कोई इंसान मौत को छूकर निकल जाए. वीडियो (Lion Attacks on Zookeepers Video) में भी जंगल का राजा कहा जाने वाला भारी-भरकम शेर अपनी ही देखभाल करने वाले एक शख्स पर हमला कर देता है. गनीमत ये रहती है कि वहां मौजूद शेरनी अपने पार्टनर की ये हरकत देखती है और फिर जिस तरह उसके बचाव में उतरती है, वो देखकर आप भी उसकी दरियादिली और संवेदना की तारीफ करेंगे. अगर उसे ज़रा भी देर होती, तो शायद शेर दौड़ाकर उस शख्स का काम तमाम हो जाता.
वीडियो देख सन्न रह गए लोग
रेडिट पर पोस्ट की गई वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शेर के दोनों तरफ युवा ज़ूकीपर खड़े हैं. इनमें से एक ज़ूकीपर को शेर देखता और दाईं ओर खड़े शख्स पर पता नहीं क्या सोचकर हमला कर देता है. वो पहले तो उससे बचता है, लेकिन शेर उस पर हावी होने लगता है. दूसरा ज़ूकीपर भी उसे बचाने में लग जाता है लेकिन शेर वहां से नहीं हटता. इतने में शेरनी की नज़र उस पर पड़ती है वो तुरंत ही शेर के पास पहुंचती है और उसे शांत कराने लगती है. शेरनी के ऐसा करने से दोनों ज़ूकीपर्स की जान बच जाती है.
लोगों ने की शेरनी की तारीफ
शेरनी की पहल के बाद शेर धीरे-धीरे शांत हो जाता है और वहां से दोनों ज़ूकीपर्स निकल जाते हैं. हालांकि शेरनी फिर भी अपने पार्टनर पर नज़र रखती है कि वो किसी के लिए खतरा न बने. इस क्लिप को रेडिट पर 40 हज़ार से भी ज्यादा अपवोट्स मिल चुके हैं और रेडिटर्स ने इस पर 3.5 हज़ार से भी ज्यादा कमेंट्स किए हैं. एक यूज़र ने लिखा – जंगली जानवरों की आंख में आंख डालकर नहीं देखना चाहिए वरना ये खतरनाक हो सकता है. एक अन्य यूज़र ने लिखा – शेरनी ने बिल्कुल इंसानों की तरह अपने पार्टनर को काबू किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Viral news, Viral on Internet, Viral video news
PICS: मौनी रॉय के ड्रीमी वेकेशन की तस्वीरें देखीं आपने? समुद्र किनारे चिल करती नजर आईं 'नागिन'
ऑयन मॉर्गन ने 2 देशों से खेला वर्ल्ड कप, इंग्लैंड को पहली बार बनाया वर्ल्ड चैंपियन, उनकी 5 बेस्ट पारी
Photos: UAE में प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत, दुनिया के सबसे अमीर राष्ट्रपति ने प्रोटोकॉल तोड़कर लगाया गले