सौ.इंस्टाग्राम/reenasinghfitness: साड़ी के साथ शूज़ पहनकर पुल अप्स करती है महिला, जिम में पसीना देख हैरान हो जाते हैं लोग
जिम जाना, एक्सरसाइज करना, अपनी सेहत का ख्याल रखना हर किसी के लिए जरूरी होता है. बहुत से लोग इन सभी तरीकों को फॉलो भी करते हैं. लेकिन महिलाओं के लिए दिक्कत यह है कि अगर वो ऐसी जगह से आती है जहां महिलाओं का पहनावा एक बड़ा मुद्दा हो, तो फिर वह चाहकर भी जिम जैसी जगहों पर कम्फर्टेबल होकर नहीं जा सकती. क्योंकि वहां देसी पोशाक नहीं चलती. मगर एक महिला ने इस मिथक को तोड़ दिया और साड़ी के साथ शूज़ पहनकर जिम में तरह तरह के वर्कआउट कर लोगों का ध्यान खींचने लगी.
सोशल मीडिया में रीना सिंह नाम की महिला लोगों का ध्यान खींच रही हैं, जो साड़ी में जिम जाकर एक्सरसाइज करती है. उनका ये देसी अंदाज लोगों को काफी अट्रैक्ट करता है. ताज्जुब तो इस बात का है कि साड़ी में एक्सरसाइज करने के दौरान भी उस महिला का बैंलेंस हमेशा कमाल का रहता है. जो लोगों के लिए बेहद अचरज में डाल देती है. इंस्टाग्राम और फेसबुक दोनों ही जगहों पर महिला के खूब फॉलोवर्स हैं जिन्हें उनका यह अंदाज बेहद पसंद आता है.
सबका ध्यान खींच रही है साड़ी में वर्कआउट करती महिला
रीना सिंह साड़ी में एक्सरसाइज कर लोगों को अचंभित कर रही हैं. वो ना सिर्फ वेटलिफ्टिंग करती हैं बल्कि रनिंग और पुल अप्स भी साड़ी में बखूबी कर ले जाती हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि इस दौरान उनका कॉन्फिडेन्स कमाल का रहता है. जिसे देख लोग जलने भी लगते हैं. उनका उद्देश्य सिर्फ यह बताना है कि जिम जाने या फिर वर्कआउट करने के लिए परिधान कभी बाधा नहीं बन सकते. रीना सिंह का ये अंदाज बेहद पॉपुलर हैं. कुछ लोगों को उनका देसी अंदाज बेहद पसंद आता है. तो कुछ इसे दिखावा और लाइक्स के लिए नौटंकी भी कहते हैं.
View this post on Instagram
लोगों ने कहा- सब पर भारी है साड़ी वाली नारी
रीना सिंह फिटनेस कोच और ऐरोबिक्स ट्रेनर भी हैं. ना सिर्फ खुद का वर्कआउट बल्कि ट्रेनिंग के दौरान भी रीना अक्सर साड़ी में देखी जा सकती हैं. उनका सोशल मीडिया अकाउंट ऐसे ढेरों वीडियोज़ से भरा पड़ा है, जिसमें वह साड़ी पहनकर ना सिर्फ जिमिंग और एक्सर्साइज़ बल्कि तरह तरह के करतब करती भी देखी जा सकती हैं. उन्हें बहुत से लोग सिर्फ इसलिए पसंद करते हैं क्योंकि वो साड़ी पहनकर कसरत कर यह मैसेज देना चाहती है कि साड़ी वाली नारी किसी से कम नहीं होती. तो वहीं एक यूज़र ने लिखा- ‘इंडिया की नारी सब पर भारी’. बहुत से लोग उन्हें आइडियल और बाकी महिलाओं के लिए मिसाल कहते हैं. उनके वीडियो को 1 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Fitness, Gym, Khabre jara hatke, Viral Video on Social Media