आपने तरह-तरह का खाना (Weird Food Combination) खाया होगा क्योंकि भारत में अलग-अलग जगहों का अपना मशहूर टेस्ट है. हालांकि जिस टेस्ट के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, वो आप इस वक्त वायरल हो रहे वीडियो (Bizarre Food Combination) के अलावा कहीं नहीं देख पाएंगे. दरअसल सोशल मीडिया पर इस वक्त एक भुट्टे की रेहड़ी (Weird Food Video) का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें भुट्टे वाला अपने कस्टमर को भुट्टे पर कुछ ऐसी अजीबोगरीब चीज़ें (Corn with chocolate masala) लगाकर दे रहा है, जिसके बारे में आपने सोचा भी नहीं होगा.
आमतौर पर जब भी आप भुट्टा खाने जाते होंगे, आपको भुट्टे पर मक्खन, नमक, मसाला और नींबू मिलता होगा. वीडियो में दिख रहा वेंडर इनसे बिल्कुल अलग तरीके से कॉर्न बना रहा है. वो मसाले के साथ-साथ कॉर्न में चॉकलेट सीरप भी मिला देता है, जिसे देखकर इंटरनेट पर लोग बिल्कुल भी इंप्रेस नहीं नज़र आ रहे हैं.
अजीबोगरीब भुट्टे को देख दुखी हुए लोग
स्वादिष्ट स्नैक्स के तौर लोग भुट्टे को इतना पसंद करते हैं, लेकिन जैसा भुट्टा वीडियो में रेहड़ी वाले ने बनाया है, उसे देखकर आप वाकई इसे खाना छोड़ देंगे. फूड व्लॉगर अनिकेत लूथरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इसे साझा किया है. वीडियो में दुकानदार स्टीम्ड भुट्टे पर मक्खन लगाता है और फिर चॉकलेट सीरप डाल लेता है. इतना ही नहीं उस पर क्रीम लगातने के बाद अच्छे अमाउंट में मसाला और नींबू का रस पड़ता है, तो आप वाकई उल्टी करने वाले हो जाते हैं. ये स्ट्रीट स्टॉल पूर्वी दिल्ली में है और ये डिश कौन खाने जाता होगा, ये सोचकर सब हैरान हैं.
View this post on Instagram
ये भी देखें- Viral : आपका दिन बना देगा ये वीडियो, शाहरुख के छैय्यां-छैय्यां पर धमाकेदार ग्रुप डांस
‘गरुड़पुराण में इसकी अलग सज़ा है’
भुट्टे की हालत देखकर दुखी इंटरनेट यूज़र्स ने क्या-क्या लिख डाला है, वो भी हम आपको बताते हैं. एक बेहद निराश यूज़र ने लिखा है – इसके लिए गरुण पुराण में अलग से सज़ा है. एक अन्यू यूज़र लिखता है – भुट्टे का बेड़ा गर्क कर दिया. वहीं कुछ यूज़र्स इसे ट्राई करने के लिए भी उत्साहित दिखे. उन्होंने कहा कि वो एक बार इसे ज़रूर खाना चाहेंगे. इस वीडियो को 33 हज़ार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Food, Viral Video on Social Media, Weird news