लगभग 10 मिनट की पैडलिंग के बाद एक मोज़े का जोड़ा बनकर तैयार हो जाता है.(Credit- Souki Socks )
आपके भी मन में कई बार आता होगा कि जो कपड़े हम पहनते हैं, उन्हें बनाने में कितनी मेहनत लगती होगी और उन्हें कैसे बुना जाता होगा? जापान में एक मोजे बनाने वाली फैक्ट्री (Socks Knitting Factory) ये अनुभव न सिर्फ आपको नज़दीक से दे रही है बल्कि वो खुद के मोज़े (Knitting Socks By Using Cycle) बुनने का भी मौका ग्राहकों को देती है. दिलचस्प बात तो ये है कि आपको मोज़े बुनने के लिए सिर्फ साइकिल चलानी होगी.
अपने लिए जुराबें अपने हाथ नहीं पैरों से तैयार करने का ये मौका अनोखा है. लोगों को यहां आकर स्टेशनरी साइकिल पर चढ़कर पैडल मारनी होगी और देखते ही देखते आपके मोजे बनकर तैयार हो जाएंगे. ये मैकेनिकल निटिंग मशीन खासी सुर्खियां बटोर रही है और लोग यहां आकर खुद मोज़े बुनने का अनुभव ले रहे हैं.
साल 2017 से लगी हुई है मशीन
सूकी सॉक्स की ओर से मोजे बुनने के काम को और भी ज्यादा मज़ेदार बनाने के लिए ये साइकिल वाली मशीन लगाई गई है. चैरिक्स नाम की ये मशीन साल 2017 में फैक्ट्री के अंदर सेट अप की गई थी और इसे सैलानियों ने खूब पसंद भी किया है. जापान में खुले तौर पर मोजे बेचने और खरीदने का चलन 90 के दशक में था, लेकिन ये धीरे-धीरे खत्म होने लगा. सूकी सॉक्स ने लोगों को इसकी तरफ फिर अट्रैक्ट करने के लिए ये नया तरीका निकाला है.
ये भी पढ़ें- भगवान की दी हुई शक्ल नहीं थी पसंद, सूई और काली स्याही से लड़की ने गोद डाला शरीर !
खुद बुनो मोज़े, ले जाओ घर
मोज़े बुनने से पहले विजिटर्स को अपने साइज़ और धागे के रंग को निर्धारित करना होता है. इसके बाद स्टाफ की ओर से धागे मशीन में कनेक्ट किए जाते हैं. अब बारी आती है पैडेलिंग की. लगभग 10 मिनट की पैडलिंग के बाद एक मोज़े का जोड़ा बनकर तैयार हो जाता है. स्टाफ इसे सिलता है और फिर फिनिशिंग के बाद आप अपने साथ इसे घर ले जा सकते हैं. इस प्रोजेक्ट से बुने हुए मोज़ों की डिमांड भी बढ़ी है और लोगों का यहां आना-जाना भी. आपको इसके लिए 2200 yen यानि 1300 रुपये खर्च करने होंगे.
.
Tags: Bizarre news, Interesting news, Weird news
सेहत के लिए गुणकारी हैं ये 5 किचन मसाले, ब्लोटिंग से स्किन प्रॉब्लम तक करते हैं ठीक, जानें खाने का समय-तरीका
Blunder Of The Day: शुभमन गिल-पुजारा WTC Final में खा गए गच्चा, दोनों के उड़े स्टंप, नहीं लगी हवा
WTC Final: मोहम्मद सिराज का घर के बाहर है जलवा, 3 साल से विरोधी टीमों के उड़ा रहे परखच्चे, अब फिर मचाई तबाही