Optical Illusion : इंसान की ज़िंदगी में तमाम ऐसी चीज़ें होती हैं, जो कई बार वो खुद भी नहीं समझ पाता. तभी तो जब कोई मनोचिकित्सक या फिर काउंसिलर हमसे बात करता है, तो उसे असल समस्या समझ में आ जाती है. ऐसी ही ब्रेन फंक्शनिंग को समझने के लिए कुछ ब्रेन पज़ल्स (Picture Personality Test) भी बनाई गई हैं, जो इंसान के दिमाग में क्या चल रहा है या उसकी शख्सियत कैसी है, ये पता चला लेती हैं.
हम आपके लिए ऐसी कई नज़रों को भ्रमित करने वाली पहेलियां लेकर आते हैं, जिन्हें सॉल्व करने के बाद आपको अपनी ही पर्सनालिटी से जुड़े हुए तमाम रहस्य पता चलते हैं. आज आपके साथ हम शेयर कर रहे हैं अमेरिकन आर्टिस्ट टॉम फ्रिट्ज़सन (Tom Fritzson) की बनाई हुई तस्वीर, जिसे देखने के बाद आपको बताना है कि तस्वीर में आप क्या देख रहे हैं और फिर आपको पता चले अपनी पर्सनालिटी से जुड़ा हुआ एक अहम तथ्य.
तस्वीर में आपको पहले क्या दिखा?
अमेरिकन आर्टिस्ट टॉम फ्रिट्ज़सन (Tom Fritzson) की बनाई हुई एक तस्वीर में यूं तो एक ही पैटर्न बना हुआ है, लेकिन देखने वालों को इसमें दो अलग-अलग चीज़ें दिखाई दे रही हैं. कुछ व्यूअर्स को इसमें एक ऐसी महिला दिखाई दे रही है, जिसे बाल आगे की तरफ हैं और वो अपने चेहरे को नीचे छिपाए हुए है. वहीं कुछ लोगों को इस तस्वीर में एक खोपड़ी की आउटलाइन भी दिख रही है. आपको भी तस्वीर देखकर ये बताना है कि आपको इन दोनों चीज़ों में से क्या पहले दिखाई दिया ?
जानिए पर्सनालिटी टेस्ट का रिजल्ट
अगर आपको तस्वीर में सबसे पहले एक महिला सिर झुकाए हुए दिख रही है तो आप वो शख्स हैं, जिसे दुनिया एक डिफेंसिव पर्सनालिटी के तौर पर जानती है. आप ज़िंदगी में खुद को सुरक्षात्मक महसूस कराते हुए थक चुके हैं. हो सकता है कि आप भावनात्मक रूप से काफी थके हुए हैं. वहीं अगर आपको तस्वीर में एक खोपड़ी पहले दिखाई देती है, तो आपकी पर्सनालिटी थोड़ी अलग है. इसका मतलब ये है कि ज़िंदगी में आप एक चुनौती भरे वक्त से गुजर रहे हैं. आपको नहीं पता कि इसकी शुरुआत कहां से हो और कहां अंत होगा. आप हालात के समाधान को लेकर संघर्ष कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Amazing news, Interesting news, Viral news