विमान के अंदर सफाई कई हफ्तों में एक बार होती है.. (फोटो-सांकेतिक-कैनवा)
फ्लाइट में यात्रा के दौरान कोपैसेंजर बहुत सी ऐसी चीजें करते हैं, जिनसे वास्तव में दूसरों को परेशानी होती है. जैसे जब आप सोने की कोशिश कर रहे हों तभी कुछ आपसे सीट बदलने की मांग करने लगेंगे. कुछ जोर से बात भी करते हैं. आजकल लोग मोबाइल पर मूवीज देखने लगते हैं. हालांकि, इन सबसे खराब लगता है कि जब आपके बगल का यात्री जूते और मोजे खोलकर बैठ जाए. कुछ तो विमान में भी नंगे पांव घूमते रहते हैं. लेकिन आपको ऐसा नहीं करना चाहिए. एक फ्लाइट अटेंडेंट ने इसकी वजह बताई और कहा-यह आपकी सुरक्षा के लिए भी जरूरी है.
रीजनल फ्लाइट अटेंडेंट लेयशा पेरेज़ ने इनसाइडर को बताया कि प्लेन में जूते खोलना न केवल असभ्यता का प्रमाण है बल्कि अनहेल्दी भी है. कभी-कभी आप देखते हैं कि बाथरूम के फर्श पर पानी की तरह एक तरल पदार्थ फैला होता है. आप जाते हैं और उसी में चलते रहते हैं. आपको पता नहीं कि यह गंदगी हो सकती है. क्योंकि विमान के शौचालय की सफाई हमेशा संभव नहीं. आमतौर पर क्यूबिकल्स उड़ान से पहले तुरंत साफ हो जाते हैं. फिर उड़ान के दौरान, उन्हें हर आधे घंटे में चेक किया जाता है, लेकिन अक्सर लूज की सफाई देर से होती है.
संक्रमण होने की संभावना काफी ज्यादा
पेरेज ने बताया कि अगर आपके पैरों में यह लगा हुआ है तो गिरने की संभावना ज्यादा है. अमेरिका के एक क्रू मेंबर ने भी उनके बयान पर टिप्पणी की. उन्होंने लिखा, सभी चीजों से प्यार के लिए प्लीज जूते पहनें. पूरे विमान में नंगे पांव, यहां तक कि मोजे पहनकर घूमना भी घृणित है. स्वास्थ्य विभाग में अधिकारी प्रोफेसर जगदीश खुबचंदानी ने कहा, लंबी अवधि की उड़ानों में अक्सर देखा जाता है कि लोग, ज्यादातर बच्चे नंगे पांव बाथरूम की ओर या अंदर जाते हैं. इससे संक्रमण होने की संभावना है. अगर किसी के पैर में चोट लगी हो तो संक्रमण और तेजी से फैल सकता है.
विकट हालात में भी यह बेहद जरूरी
संभावित विकट स्थितियों से बचने के लिए भी यह जरूरी है. सामान्यतया, हवाई जहाज के केबिन बहुत साफ नहीं होते. क्योंकि सफाई के लिए 15 या 20 मिनट ही मिलता है. ऐसे में ज्यादातर समय सीट के पीछे वाली जेब में छोड़े गए कचरे को फेंकने और शौचालय के दरवाज़े के हैंडल आदि को ही साफ करने में निकल जाता है. कालीनों को आमतौर पर केवल वैक्यूम किया जाता है. जब कुछ फूड, पेय पदार्थ आदि गिर जाता है, तो सफाई दल सिर्फ दाग हटाते हैं. आवश्यक रूप से उस पूरे क्षेत्र को कीटाणुरहित नहीं किया जाता. इससे कीटाणु फैल सकते हैं. गहरी सफाई आमतौर पर हर चार से छह सप्ताह में एक बार होती है.
.
Tags: Bizarre news, OMG News, Trending news, Viral news, Weird news
इस 'चवन्नी' शेयर में आई तूफानी तेजी, 1 दिन में 20 फीसदी बढ़ा भाव, महीने भर में FD से 5 गुना रिटर्न दिया!
ये 7 एक्ट्रेस बिना शादी के हुईं प्रेग्नेंट, 3 हसीनाओं ने हड़बड़ी में लिए 7 फेरे, कुछ महीनों बाद खुला राज
सेहत ही नहीं स्किन के लिए भी बेस्ट है घी, 5 तरह से करें इस्तेमाल, त्वचा को मिलेंगे बड़े फायदे