पत्नी ने पति की मौत का बदला लेने का पूरा प्लान बनाया. (Credit- Canva)
Woman Trapped Murderer of Husband for Revenge: फिल्मों में जब हम कोई कहानी देखते हैं, तो कई बार वो हमें हमारी ज़िंदगी से जुड़ी हुई लगती हैं तो कई बार ऐसा भी होता है कि हम इन कहानियों से इंस्पायर हो जाते हैं. वैसे क्राइम ड्रामा की बात करें तो ये पर्दे पर जैसे दिखते हैं, वैसा असल ज़िंदगी में कम ही होता है. आज हम आपको एक ऐसी ही कहानी बताएंगे, जो लगती फिल्मी है, लेकिन 100 फीसदी असली है.
ये कहानी कोलंबिया की रहने वाली एक महिला की है, जिसने अपने पति को खो दिया था. ये कोई एक्सीडेंट या बीमारी नहीं थी, बल्कि लोकल माफिया के लोगों ने उसके पति को खत्म किया था. विधवा पत्नी ने सिर्फ रोने के बजाय उससे बदला लेने का सॉलिड प्लान बनाया और इस पर कई साल भी लगा दिए. आप उसका प्लान सुनेंगे तो उसकी हिम्मत की दाद ज़रूर देंगे.
पति के हत्यारे से प्यार का नाटक
महिला ने अपने पति की मौत का बदला लेने के लिए जो किया, वो पुलिस या सेना नहीं कर सकती थी. महिला ने एक ऐसे क्रिमिनल को फंसाने का प्लान बनाया, जो समाज में एक सम्मानित व्यापारी की इमेज रखता था और धार्मिक क्रिया-कलापों से जुड़ा रहता था. हालांकि वो असल में एक क्रिमिनल था, जो न सिर्फ स्मगलिंग करता था बल्कि हत्याएं भी करवाता था. उसके लो प्रोफाइल रहने की वजह से कोई उसे पहचान नहीं पाया. महिला के पति को भी उसने मरवाया था. ऐसे में उसने धीरे-धीरे जुआंचो नाम के इस शख्स के सोशल सर्कल में दाखिल होना शुरू कर दिया और उसके नज़दीक पहुंच गई.
दुनिया के सामने आया सच
क्रिमिनल इससे बेखबर होकर महिला के प्यार में पड़ गया और उसे अपने धंधे के बारे में सूचनाएं देने लगा. जब महिला के पास पर्याप्त सबूत इकट्ठा हो गए, तब उसने पुलिस को ये सब दे दिया और एक ऐसी मीटिंग का पता भी दिया, जहां वो डीलिंग के लिए जाने वाला था. दो साल से पुलिस इस शख्स पर संदेह कर रही थी, लेकिन महिला की मदद से उन्होंने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया और उसके खिलाफ मजबूत केस बना पाई. अब कोलंबिया में ये महिला मीडिया और पुलिस के बीच हीरो बनी हुई है, जिसने न सिर्फ पति की मौत का बदला लिया बल्कि अपराधी को भी पकड़वाया.
.
Tags: Ajab Gajab, Viral news, Weird news