होम /न्यूज /अजब गजब /2 पैरों पर खड़ा होकर चलना चाहता था बेबी हाथी, कई बार की कोशिश आखिर में गिर कर ही माना, बेहद क्यूट है वीडियो

2 पैरों पर खड़ा होकर चलना चाहता था बेबी हाथी, कई बार की कोशिश आखिर में गिर कर ही माना, बेहद क्यूट है वीडियो

सौ.यूट्यूब/Latestsightins: दो पैरों पर खड़े होने के चक्कर में गिर पड़ा छोटा हाथी, वायरल हो रहा है क्यूट वीडियो

सौ.यूट्यूब/Latestsightins: दो पैरों पर खड़े होने के चक्कर में गिर पड़ा छोटा हाथी, वायरल हो रहा है क्यूट वीडियो

यूट्यूब चैनल Latestsighting पर नन्हे हाथी का मस्ती भरा वीडियो आपको बेहद पसंद आएगा. जिसमें इंसानों की तरह 2 पैरों पर खड़ ...अधिक पढ़ें

सोशल मीडिया पर जानवरों से जुड़े वीडियो खूब शेयर और पसंद किए जाते हैं. जो हर बार लोगों का दिल जीतने में कामयाब भी हो जाते हैं. जंगली जानवरों में हाथी का वीडियो अक्सर ही मजेदार होता है. और अगर वीडियो में कोई बेबी ऐलिफेंट मौजूद हो फिर तो मज़ा दोगुना हो जाता है. क्योंकि वो इंसानों के बच्चों की तरह शरारतें और मस्ती करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है जहां नन्हे हाथी की मस्ती आपके चेहरे पर मुस्कान ला देगी.

नन्हे हाथी का वो मस्ती भरा वीडियो आपको बेहद पसंद आएगा, जो इन दिनों यूट्यूब चैनल Latestsightins पर पोस्ट होने के बाद खूब देखा जा रहा है. बेबी एलिफैंट हमेशा ही अपनी क्यूट हरकतों से लोगों को लुभाते हैं और इस वीडियो में एक नन्हा हाथी इंसानों की तरह 2 पैरों पर खड़े होने की कोशिश करता दिखा. इस दौरान उसने बैलेंस बनाने की खूब कोशिश की, मगर अफसोस की 4 पैरों वाला हाथी 2 पैरो पर खड़ा नहीं हो पाया.

दो पैरों पर खड़े होने की कोशिश करता रहा हाथी
वायरल वीडियो में हाथी का बच्चा इंसानों कि तरह दो पैरों पर चलने कि कोशिश कर रहा है. बेबी एलिफेंट ने जैसे ही इंसानों को देखा, उनकी कॉपी करने की कोशिश कर रहा था तभी तो उन्हीं की तरह दो पैरों पर खड़ा होने की कोशिश कर शायद वह उन्हें ही इम्प्रेस करने लगा. हालांकि इस दौरान उसे खूब मेहनत करनी पड़ी. क्योंकि पीछे के दोनों पैरों पर बार बार खड़े होने की कोशिश उसके लिए आसान नहीं. हाथी चार पैरों वाला होता है और शरीर भी भारी भरकम होता है ऐसे में दो पैरों पर उसे संभाल पाना मुश्किल है. लेकिन वो अपने दो पैरों पर खड़े होने के चक्कर में इतना ज़ोर लगा बैठा कि आखिर में बैलेंस बिगड़ा और वो धड़ाम से गिर पड़ा.
" isDesktop="true" id="5320257" >

दिल जीत रही है बेबी हाथी की क्यूटनेस
वीडियो किसी जंगली इलाके का है, जहां कुछ लोग शायद सफारी के लिए पहुंचे थे, उन्हें देखते ही हाथी का बच्चा मस्ती के मूड में आ गया और दो पैरों पर करतब की कोशिश कर उन्हें लुभाने लगा. इस दौरान हाथी को देखकर ऐसा लगता है कि वो अगर दो पैरों पर खड़ा होने में कामयाब हो गया, तो इसे अपनी जीत के तौर पर देखेगा और हर किसी के बीच इस जीत का जश्न मनाएगा. सोशल मीडिया यूजर्स को नन्हे हाथी की हरकतें बेहद क्यूट लगीं एक यूज़र्स ने तो लिखा कि काश वो इस प्यारे हाथी को गले लगा पाते.

Tags: Ajab Gajab news, Amazing wildlife video, Baby Elephant, Khabre jara hatke

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें