VIDEO: अकेले ही शेरों के झुंड का सामना करता दिखा भैंसा, ज़िंदगी पर आया संकट तो 'जंगल की रानियों' से लिया पंगा
Written by:
Last Updated:
इंस्टाग्राम अकाउंट elephant_walk_retreat पर शेयर वीडियो में एक भैंसे ने शेरनियों के झुंड का अकेले ही निडर होकर ना सिर्फ सामना किया, बल्कि सही सलामत बच निकलने में भी कामयाब रहा. भैंसे की हिम्मत देखकर फिर किसी ने उसका रास्ता रोकने की हिम्मत नहीं की.
सौ.इंस्टाग्राम/elephant_walk_retreat: झुंड में होकर भी भैंसे का शिकार नहीं कर पाए शेर, अकेले ही देता रहा चुनौती
जब जान पर संकट के बादल गहराते हैं तो कमज़ोर से कमज़ोर इंसान या जानवर भी अपनी पूरी ताकत झोंक ही देता है. ये कायदे और प्रवृत्ति सिर्फ इंसानों में ही नहीं होती, बल्कि जंगल में भी यही नियम चलता है. शेर जंगल का राजा होता है. बेखौफ होकर वो पूरे जंगल में अपना बादशाहत का मज़ा लेता है. भूख लगी नहीं कि किसी भी जानवर का शिकार कर वो अपनी भूख शांत कर लेता है. दरअसल, शेर के आगे टिकने की किसी की हिम्मत नहीं होती मगर एक भैंसे नी अकेले ही शेरनियों की झुंड को पानी पीला दिया.
इंस्टाग्राम अकाउंट elephant_walk_retreat पर शेयर वीडियो में एक भैंसे ने शेरनियों के झुंड का अकेले ही निडर होकर ना सिर्फ सामना किया, बल्कि सही सलामत बच निकलने में भी कामयाब रहा. भैंसे की हिम्मत के आगे फिर किसी ने उसका रास्ता रोकने की हिम्मत नहीं की.
11 शेरनियों से अकेले सामना करता दिखा भैंसा
इंटरनेट पर शेयर वीडियो में नदी किनारे खड़े भैंसे को अपना शिकार बनाने के लिए शेरनियों का झुंड एक-एक कर आता दिखाई दे रहा है. तभी एक भैंसे ने उनसे लोहा लेना शुरु कर दिया. तेजी से दौड़ता हुआ आया और झुंड में की शेरनियों पर धावा बोल दिया. और सबसे हैरानी तो तब हुई, जब भैंसे की हिम्मत और हौसला देखकर शेरनियां भी सहम गईं. और आखिरकार हार का मुंह देखने के बाद ही वहां से हटीं. जंगल की रानियों को हराने के बाद भैंसे ने आराम से नदी का रास्ता पकड़ा और चलता बना.
इंटरनेट पर शेयर वीडियो में नदी किनारे खड़े भैंसे को अपना शिकार बनाने के लिए शेरनियों का झुंड एक-एक कर आता दिखाई दे रहा है. तभी एक भैंसे ने उनसे लोहा लेना शुरु कर दिया. तेजी से दौड़ता हुआ आया और झुंड में की शेरनियों पर धावा बोल दिया. और सबसे हैरानी तो तब हुई, जब भैंसे की हिम्मत और हौसला देखकर शेरनियां भी सहम गईं. और आखिरकार हार का मुंह देखने के बाद ही वहां से हटीं. जंगल की रानियों को हराने के बाद भैंसे ने आराम से नदी का रास्ता पकड़ा और चलता बना.
View this post on Instagram
अकेले भैंसे ने किया शेरों का डटकर मुकाबला
वीडियो में शेरनियों के चेहरे देखकर ऐसा ही लग रहा था कि वो झुंड में होकर भी अकेले भैंसे का सामना करने कि हिम्मत ही नहीं जुटा पा रही. तभी तो झुंड में होने के बावजूद अकेले भैंसे को वो नहीं पकड़ पाए. और भैंसे ने अकेले ही शेरनियों के झुंड को धूल चटा दी. कहते हैं शेरनियां, शेरों से कहीं ज्यादा अच्छी और शातिर शिकारी होती हैं, लेकिन एक भैंसे ने उनकी सारी बादशाहत भुला दी. वीडियो को अब तक 14,000 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.
वीडियो में शेरनियों के चेहरे देखकर ऐसा ही लग रहा था कि वो झुंड में होकर भी अकेले भैंसे का सामना करने कि हिम्मत ही नहीं जुटा पा रही. तभी तो झुंड में होने के बावजूद अकेले भैंसे को वो नहीं पकड़ पाए. और भैंसे ने अकेले ही शेरनियों के झुंड को धूल चटा दी. कहते हैं शेरनियां, शेरों से कहीं ज्यादा अच्छी और शातिर शिकारी होती हैं, लेकिन एक भैंसे ने उनकी सारी बादशाहत भुला दी. वीडियो को अब तक 14,000 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें