होम /न्यूज /अजब गजब /चूहे के डर से जान बचाकर भागती दिखी बिल्ली मौसी, असल में नज़र आया टॉम एंड जेरी जैसा नज़ारा, मज़ेदार है वीडियो

चूहे के डर से जान बचाकर भागती दिखी बिल्ली मौसी, असल में नज़र आया टॉम एंड जेरी जैसा नज़ारा, मज़ेदार है वीडियो

सौ.canva: चूहे ने बिल्ली को भगा-भगाकर किया बेहाल, लोग बोले- 'ये हैं असली टॉम एंड जेरी'

सौ.canva: चूहे ने बिल्ली को भगा-भगाकर किया बेहाल, लोग बोले- 'ये हैं असली टॉम एंड जेरी'

ट्विटर अकाउंट @shahshowkat07 पर शेयर वीडियो में पहली बार चूहे की डर से बचकर भागती दिखी बिल्ली. वीडियो बेहद मजेदार है. ज ...अधिक पढ़ें

सोशल मीडिया पर जानवरों से जुड़े क्यूट वीडियो देखकर आप अपने दिन भर की थकान भूल जाएंगे. यही वजह है कि लोग इंटरनेट पर वाइल्ड लाइफ से जुड़े वीडियो को देखना बेहद पसंद करते हैं और सबसे ज्यादा शेयर और वायरल भी जानवरों के वीडिओज़ ही होते हैं. कई बार कुछ ऐसा मज़ेदार कैमरे में कैद हो जाता है जो आप सोच भी नहीं सकते. एक ऐसा वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जहां चूहे से डरकर भागती दिखी बिल्ली मौसी.

ट्विटर अकाउंट @shahshowkat07 पर शेयर वीडियो में आप पहली बार चूहे के डर से बिल्ली को बचकर भागते देखेंगे. वीडियो इतना मजेदार है कि लोग बार बार इसे देखना पसंद कर रहे हैं. जिस चूहे को बिल्ली एक बार में अपना शिकार बना लेती है वो चूहा बिल्ली के आगे शेर बन रहा है और उसे बार बार दौड़ाता नज़र आया.

चूहे के आगे बेदम होती दिखी बिल्ली
जो लोग अपने घर में चूहों से सुरक्षा के लिए बिल्ली को पालते हैं और उसके जिम्मे सुरक्षा सौंपते हैं वो लोग इस वीडियो को देखकर थोड़ा घबरा सकते हैं. क्योंकि यहाँ चूहा बिल्ली से डरकर भाग नहीं रहा, बल्कि खुद बिल्ली को दौड़ाकर जान बचाकर भागने को मजबूर कर रहा है. वीडियो किसी के घर का लग रहा है, जहाँ एक बिल्ली बेचारी चूहे की शरारत से इतनी परेशान हो गई कि यहाँ वहाँ भागती रही. मगर वो चूहा भी कमाल का दिलेर निकला, जिसे बिल्ली जैसी खूंखार शिकारी से डर नहीं लग रहा. असल में तो चूहा बिल्ली का पसंदीदा भोजन होता है. इसलिए अक्सर चूहे बिल्ली को देखकर भागते हैं. मगर इस वीडियो में इसका विपरीत होता नजर आया.

बिल्ली को दौड़ा-दौड़ाकर चूहे ने किया परेशान
बिल्ली-चूहे की भागमभाग वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोगों को बिल्ली चूहे की दौड़भाग बेहद पसंद आ रही है. अक्सर चूल्हे के सामने शेर बनने वाली बिल्ली को चूहे के आगे चूहा बनते देख कर लोगों की हँसी नहीं रुक रही है. लोग इस वीडियो की तुलना टॉम एंड जेरी के उस शो से कर रहे हैं जो कभी टीवी पर खूब पसंद किया जाता था. वहाँ भी चूहे बिल्ली एक दूसरे के पीछे ऐसे ही हाथ धोकर पड़े रहते थे. वहाँ बिल्ली यानी की टॉम जेरी को पकड़ने के लिए परेशान होता था और यहाँ जेरी यानी की चूहा बिल्ली की नाक में दम करता दिखाई दे रहा है.

Tags: Ajab Gajab news, Amazing wildlife video, Khabre jara hatke, Viral Video on Social Media

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें