सौ.ट्विटर/@TheFigen_ : पानी के खूंखार शिकारी ने जमीन पर दिखाई ताकत, फुर्ती से दौड़ता दिखा मगरमच्छ
हर जानवर की अपनी एक पहचान और खासियत होती है. उसी के मुताबिक वो जानवर हमेशा हरकतें करता नजर आता है. मगर जब कुछ ऐसा अनोखा दिखे जो फितरत का हिस्सा ना हो, तो लोग अचरज में पड़ ही जाते हैं. ठीक वैसे ही जैसे एक मगरमच्छ का वीडियो तेजी से वायरल हो गया. पानी का राजा यूं तो खतरनाक शिकारी होता है, मगर जमीन पर रह सकने में सक्षम होने के बावजूद उसकी ताकत पानी की तुलना में थोड़ी कम हो जाती है. ऐसे में थल पर उसकी सुपर स्पीड आपको हैरान कर देगी.
ट्विटर के @TheFigen_ पर शेयर एक वीडियो में पानी का राजा मगरमच्छ चीते, तेंदुए जैसी रफ्तार में दौड़ता नजर आया. असल में वो बाड़े में घुसे एक शख्स को देखकर गुस्सा उठा और उसे दौड़ाने लगा. इस दौरान उसकी रफ्तार हैरानी भरी थी. क्योंकि पानी का यह राजा जमीन पर इतना फुर्तिला शायद ही कभी दिखा होगा. वीडियो को 10 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिले हैं.
चीते सी रफ्तार में दौड़ता दिखा मगरमच्छ
वायरल वीडियो में एक विशाल मगरमच्छ आपको बाघ और तेंदुए जैसी ज़बरदस्त स्पीड में उछल उछल कर भागता दिखाई देगा. जो कि हैरानी भरा है. असल में मगरमच्छ एक खतरनाक और खूंखार शिकारी होता है, जिसे पानी का राजा भी कहते हैं. इसकी वजह यह है कि पानी में मगरमच्छ की ताकत और रफ्तार ऐसी होती है कि पल भर में बड़े से बड़े शिकार को मात दे देता है. हालांकि जमीन पर भी बेहद आराम से रह लेता है पानी का ये राजा .लेकिन उसकी रफ्तार पानी की तुलना में कम ही रहेगी यहां. ऐसे में जब एक मगरमच्छ जमीन पर हाई स्पीड में दौड़ता दिखा तो लोग अचरज में पड़ गए.
I had never seen a crocodile galloping! Whoa! 😵 pic.twitter.com/a9DbQsc1f5
— The Figen (@TheFigen_) February 2, 2023
बाड़े में घुसे शख्स को देखकर लगा दी दौड़
असल में दौड़ते मगरमच्छ ने ये स्पीड इसलिए पकड़ी क्योंकि उसके बाड़े में एक शख्स अपनी बहादुरी दिखाने के लिए घुस आया था. यह बात मगरमच्छ को बिल्कुल भी रास नहीं आई और उसे भगाने के लिए पानी का राजा जमीन पर फुल स्पीड में आ गया और शख्स के पीछे ऐसी दौड़ लगाई की उसे भगाकर ही दम लिया. लोग मगरमच्छ को इतनी तेजी से दौड़ता देख कर दंग रह गए. ज्यादातर लोगों को भागता मगरमच्छ बेहद डरावना लगा. तो वहीं एक यूजर्स ने लिखा- ‘भूख लगी थी बेचारे को’. इस वीडियो को 10 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल गए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Amazing wildlife video, Crocodile, Khabre jara hatke