होम /न्यूज /अजब गजब /Video: पिंजरा खुलते ही यूं भागे हिरण, लोग बोले- 'आजादी का अहसास', अधिकारी ने साझा की जंगल की खूबसूरत तस्वीर

Video: पिंजरा खुलते ही यूं भागे हिरण, लोग बोले- 'आजादी का अहसास', अधिकारी ने साझा की जंगल की खूबसूरत तस्वीर

सौ.ट्विटर/@ParveenKaswan: IFS अधिकारी ने साझा किया हिरनों की आजादी का वीडियो, जंगल में दौड़ते नज़र आए जानवर

सौ.ट्विटर/@ParveenKaswan: IFS अधिकारी ने साझा किया हिरनों की आजादी का वीडियो, जंगल में दौड़ते नज़र आए जानवर

अपने ट्विटर अकाउंट पर IFS परवीन कासवान ने हिरणों के झुंड का वीडियो शेयर किया, जो पिंजरा खुलते ही ऐसे भागे कि कहना पड़ा ' ...अधिक पढ़ें

जंगल और जानवरों की दुनिया से रूबरू कराने के लिए बहुत से अधिकारी ऐसे है जो लगातार सोशल मीडिया के जरिए हमारे साथ कुछ ना कुछ महत्वपूर्ण साझा करते रहते हैं. कभी कुछ अनदेखा और अनोखा तो कभी बेहद खूबसूरत देखने को मिलता है. ऐसे अधिकारी कभी जानवरों के हक की बात करते हैं तो कभी प्रकृति के नए नए रूप हमें दिखाते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जहाँ हिरणों की आजादी का अहसास आपको खुशी से भर देगा.

IFS परवीन कासवान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर हिरणों के झुंड का ऐसा वीडियो शेयर किया जो पिंजरा खुलते ही ऐसे भागते नजर आए कि कहना पड़ा ‘ऐसी दिखती है आजादी’. जिसका अहसास होते ही हिरण खुशी से दौड़ते दिखे. जिसका वीडियो कैमरे में कैद हो गया. वीडियो देख आपका भी दिल खुशी से भर उठेगा.

पिंजरे से छूटते ही खुशी से दौड़ा हिरणों का झुंड
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में हिरणों की आजादी के बाद जो खुशी नजर आ रही है वो बेहद खास है. स्लो मोशन में शूट किए गए वीडियो में एक एक करके चीतल याने की हिरण आपको तेजी से जंगल की ओर दौड़ते दिखाई देंगे. कैमरे की नजर से देख रही धीमी रफ्तार इस वीडियो और जानवरों की खुशी को और बढ़ा रही है. वीडियो शेयर करने के साथ आईएफएस परवीन कासवान ने कैप्शन में लिखा है कैसी दिखती है आजादी. हमेशा खुले आसमान के नीचे पूरी आजादी से जीने वाले जानवरों को जब कैद मिलती है तो उनका जीवन उनके लिए खुशनुमा नहीं रह जाता. लेकिन फिर जब मिलती है पूरी आज़ादी, तब आता है जीवन जीने का मज़ा.

लोगों को पसंद आई जानवरों को मिली आज़ादी
जंगल में आजाद भागते हिरणों का वीडियो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. जो भी वाइल्ड लाइफ लवर्स होते हैं उन्हें ये तस्वीरें बेहद भाती है. कैद में मौजूद जानवर चाहे कितनी भी खूबसूरत हरकतें कर ले या वीडियो बेहतरीन बन जाए, लेकिन जो आनंद उनकी आजादी देखने में है वो कैद में बिल्कुल नहीं. वीडियो को 13 हज़ार से ज्यादा व्यूज़ मिले हैं.

Tags: Ajab Gajab news, Amazing wildlife video, Khabre jara hatke

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें