सौ.ट्विटर/@ParveenKaswan: IFS अधिकारी ने साझा किया हिरनों की आजादी का वीडियो, जंगल में दौड़ते नज़र आए जानवर
जंगल और जानवरों की दुनिया से रूबरू कराने के लिए बहुत से अधिकारी ऐसे है जो लगातार सोशल मीडिया के जरिए हमारे साथ कुछ ना कुछ महत्वपूर्ण साझा करते रहते हैं. कभी कुछ अनदेखा और अनोखा तो कभी बेहद खूबसूरत देखने को मिलता है. ऐसे अधिकारी कभी जानवरों के हक की बात करते हैं तो कभी प्रकृति के नए नए रूप हमें दिखाते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जहाँ हिरणों की आजादी का अहसास आपको खुशी से भर देगा.
IFS परवीन कासवान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर हिरणों के झुंड का ऐसा वीडियो शेयर किया जो पिंजरा खुलते ही ऐसे भागते नजर आए कि कहना पड़ा ‘ऐसी दिखती है आजादी’. जिसका अहसास होते ही हिरण खुशी से दौड़ते दिखे. जिसका वीडियो कैमरे में कैद हो गया. वीडियो देख आपका भी दिल खुशी से भर उठेगा.
How freedom looks like. Yesterday. pic.twitter.com/vUx46y8SP4
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) March 18, 2023
Get set go. Prey base augmentation. pic.twitter.com/CkV6ocZzCR
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) March 17, 2023
पिंजरे से छूटते ही खुशी से दौड़ा हिरणों का झुंड
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में हिरणों की आजादी के बाद जो खुशी नजर आ रही है वो बेहद खास है. स्लो मोशन में शूट किए गए वीडियो में एक एक करके चीतल याने की हिरण आपको तेजी से जंगल की ओर दौड़ते दिखाई देंगे. कैमरे की नजर से देख रही धीमी रफ्तार इस वीडियो और जानवरों की खुशी को और बढ़ा रही है. वीडियो शेयर करने के साथ आईएफएस परवीन कासवान ने कैप्शन में लिखा है कैसी दिखती है आजादी. हमेशा खुले आसमान के नीचे पूरी आजादी से जीने वाले जानवरों को जब कैद मिलती है तो उनका जीवन उनके लिए खुशनुमा नहीं रह जाता. लेकिन फिर जब मिलती है पूरी आज़ादी, तब आता है जीवन जीने का मज़ा.
लोगों को पसंद आई जानवरों को मिली आज़ादी
जंगल में आजाद भागते हिरणों का वीडियो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. जो भी वाइल्ड लाइफ लवर्स होते हैं उन्हें ये तस्वीरें बेहद भाती है. कैद में मौजूद जानवर चाहे कितनी भी खूबसूरत हरकतें कर ले या वीडियो बेहतरीन बन जाए, लेकिन जो आनंद उनकी आजादी देखने में है वो कैद में बिल्कुल नहीं. वीडियो को 13 हज़ार से ज्यादा व्यूज़ मिले हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Amazing wildlife video, Khabre jara hatke
सुपरहिट फिल्में देने के बाद अचानक गायब हुए ये 7 एक्टर, 1 ने तो काम के लिए बदला अपना लुक, फिर भी कोई नहीं पूछता
मोनालिसा की इन अदाओं को देख ननद को हुआ जलन? पीली साड़ी और डीपनेक ब्लाउज में बरपाया कहर, देखिए
बेटे सनी देओल, पति धर्मेंद्र से भी ज्यादा अमीर हैं हेमा मालिनी! महंगे गहने... गाड़ी और प्रॉपर्टी की हैं मालकिन