सौ.ट्विटर/@afaf66551: खरगोश की रफ्तार के आगे हार गया तेंदुआ, ऐसी लगाई दौड़ की बस पीछा करता रह गया शिकारी
कहते है जंगल में उसी का दबदबा रहता है जो ताकतवर और खूंखार होता है. कमजोर को हमेशा ताकतवर जानवर से इस बात का खौफ रहता है कि वो न जाने कब उनका शिकार कर अपना निवाला बना लेगा. और होता भी ऐसा ही है. लेकिन जिस तरह एक चींटी हाथी को नचा सकती है, वैसे ही एक छोटा और कमजोर जानवर भी खूंखार शिकारियों को अपने दिमाग से पटखनी दे सकता है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जहाँ खरगोश के हाथों तेंदुए को मिली मात.
ट्विटर के Life and nature पेज पर शेयर वीडियो में आप तेंदुए को खरगोश के हाथों मात खाते देख सकते हैं. वायरल वीडियो में एक तेंदुआ खरगोश को शिकार बनाने की फिराक में था, लेकिन जैसे ही उसने झपट्टा मारा, तेजरफ्तार खरगोश ने ऐसी छलांग लगाई कि शिकारी भागता ही रह गया. वीडियो में कमजोर की ताकतवर फतह ने लोगों को खुश होने का मौका दे दिया.
खरगोश ने दिया तेंदुए को चकमा
सोशल मीडिया पर जंगली जानवरों का वह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जहां शिकार की फिराक में घात लगाए शिकारी को गजब की हार का सामना करना पड़ा. वो भी खुद के आगे अदने से जानवर खरगोश से, फिर तो लोगों को तेंदुए के ऊपर तरस आने लगा. दरअसल वीडियो में एक तेंदुए के सामने कुछ दूरी पर एक खरगोश मौजूद था. जिसे देखते ही तेंदुआ खुश हुआ होगा कि उसे एक अच्छा शिकार मिल गया. जिसे वह एक झटके में दबोच सकता है. लेकिन शायद तेंदुआ भूल गया था कि जिस खरगोश को वो नन्हा समझ रहा है, वो रफ़्तार का सौदागर है. जैसे ही तेंदुए ने दबे पांव शिकार की तरफ कदम बढ़ाए और उस पर झपट्टा मारा देखते देखते खरगोश वहाँ से भाग चला.
The rabbit has a skill in running away. pic.twitter.com/4W8P1MkZmm
— Life and nature (@afaf66551) March 25, 2021
तेंदुए का शिकार बनने से पहले भाग चला तेज रफ्तार खरगोश
लोगों को खरगोश और तेंदुए का यह वीडियो बेहद पसंद आया. सबसे ज्यादा अच्छा लगा खरगोश का तेंदुए के चंगुल में आने से पहले ही बच निकलने का तरीका जिसने लोगों को खूब प्रभावित किया. वीडियो में जहां लोग खरगोश के भागने की स्किल की जमकर तारीफ कर रहे हैं, वहीं वीडियो के जरिए लोग यह भी समझ रहे हैं कि हमेशा ताकतवर ही जीत हासिल नहीं करता. बल्कि कमजोर भी अपनी सूझबूझ के साथ ताकतवर पर जीत कायम कर सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Amazing wildlife video, Khabre jara hatke
'कहानी' से 'पीपली लाइव' तक 6 बॉलीवुड फिल्में, 10 करोड़ से कम के बजट में बनीं, कर डाली बंपर कमाई
हार्दिक पंड्या ने धोनी के मैदान पर मचाया कोहराम, 15 गेंद पर झटके 3 विकेट, खूंखार बैटर के उड़ाए स्टंप
डेब्यू रहा हिट, शादी कर अचानक गायब हुई 'मेरे यार की शादी है' की एक्ट्रेस, योगिनी बन संभालती हैं करोड़ों का बिजनेस