होम /न्यूज /अजब गजब /अजगर को शिकार बनाने की चाहत शेर को पड़ी भारी, सामने से हमला होते ही भाग चला शिकारी

अजगर को शिकार बनाने की चाहत शेर को पड़ी भारी, सामने से हमला होते ही भाग चला शिकारी

सौ.इंस्टाग्राम/wildmaofficial: हवा में उछलकर अजगर ने दबोचा शेर का मुंह, अगले ही पल शिकार की नियत छोड़ भागा शिकारी

सौ.इंस्टाग्राम/wildmaofficial: हवा में उछलकर अजगर ने दबोचा शेर का मुंह, अगले ही पल शिकार की नियत छोड़ भागा शिकारी

इंस्टाग्राम wildmaofficial पर शेयर एक वीडियो में अजगर और शेर की मुठभेड़ हुई. जमीन पर लेटे अजगर पर शेर ने हमले की कोशिश क ...अधिक पढ़ें

शेर जंगल का राजा होने के साथ साथ सबसे खूंखार और खतरनाक शिकारी भी होता है. उससे तो पूरा जंगल खौफ खाता है. लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं कि धरती का कोई भी जीव ऐसा है ही नहीं जो शेर पर हमला करने की हिम्मत रखता हो. सांप और अजगर जैसे जीवों के बारे में तो आप सभी जानते होंगे. ये भी ऐसे खतरनाक जीव होते हैं जिन्हें देखते ही लोग भाग खड़े होते हैं. एक बार जिस पर इन्होंने हमला कर दिया वो इनसे बच नहीं सकता. सोशल मीडिया पर ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ. जहां शेर पर अजगर ने मार दिया झपट्टा.

इंस्टाग्राम wildmaofficial पर शेयर एक वीडियो में अजगर और शेर की मुठभेड़ आपको हैरान कर देगी. ज़मीन पर आराम फरमाते अजगर के ऊपर शेर ने हमला करने की कोशिश की और कुछ कदम आगे बढ़ा ही था कि अचानक अजगर जागा और हवा में उछलकर शेर का मुंह दबोच लिया. फिर तो जंगल के राजा को भागने में ही भलाई समझ आई.

अजगर पर हमले की कोशिश शेर को पड़ी भारी
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक अजगर शांति से जमीन पर आराम फरमा रहा है. उसे चुपचाप लेटा देखकर एक शेर की हिम्मत जागी और वो अजगर को अपना निवाला बनाने की फिराक में आगे बढ़ा. अपनी तरफ से तो शेर दबे पांव ही आगे बढ़ रहा था, ताकि वो बेहद करीब जाकर अजगर पर झपट्टा मार सके. लेकिन शेर की आहट अजगर को जैसे ही लगी उसने बिना देर किए हवा में ऐसी छलांग लगाई की वीडियो देखने वाले भी दंग रह जाएंगे. ऐसे में बेचारा शेर भी सहम गया क्योंकि अगले ही पल हवा में उछलकर अजगर ने उसका मुंह जो दबोच लिया था.

View this post on Instagram

A post shared by Wildma (@wildmaofficial)

हवा में छलांग लगा कर सांप ने दबोच लिया शेर का मुंह
शेर ने सोचा भी नहीं होगा की उसे भी कोई अपना शिकार बनाने की कोशिश कर सकता है. वो भी ऐसा जीव जिसे वो अपने आगे बेहद अदना समझता है. सोशल मीडिया यूजर्स ने भी किसी सांप को ऐसे हवा में उछलते शायद ही पहले देखा होगा. यही वजह है कि वीडियो देख हर कोई हैरान रह गया. अजगर के हमला करते ही डर से शेर भाग तो गया, लेकिन वीडियो देखने वालों को शेर की चिंता सताने लगी. क्योंकि सांप ने सीधे शेर के मुंह पर ही हमला किया था. ऐसे में वह भाग भले गया, लेकिन मुमकिन है कि सांप का जहर उसे ज्यादा देर जीने न दे. इसीलिए बहुत से यूज़र्स पूछते नजर आए कि क्या शेर ठीक है, या फिर कहीं वह सांप जहरीला तो नहीं था.

Tags: Ajab Gajab news, Khabre jara hatke, Wildlife Viral Video

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें