होम /न्यूज /अजब गजब /किंग कोबरा से पंगा लेना पड़ गया महंगा, निशाना लगाने में रहा नाकाम, अगले ही पल बदला लेने आ पहुंचा सांप

किंग कोबरा से पंगा लेना पड़ गया महंगा, निशाना लगाने में रहा नाकाम, अगले ही पल बदला लेने आ पहुंचा सांप

सौ.ट्विटर/@Instantregretss: लड़कों ने चलाई किंग कोबरा पर गोली, चूका निशाना और बचते ही सांप ने किया खतरनाक हमला

सौ.ट्विटर/@Instantregretss: लड़कों ने चलाई किंग कोबरा पर गोली, चूका निशाना और बचते ही सांप ने किया खतरनाक हमला

ट्विटर के @Instantregretss पर शेयर वीडियो में कुछ लोग किंग कोबरा पर बंदूक से निशाना साधने लगे, लेकिन सारे निशाने चूक गए ...अधिक पढ़ें

कुछ लोगों को शेखी बघारने बेवजह अपनी बहादुरी दिखाने का बेवकूफाना शौक होता है, जिसे पूरा करने के लिए लोग बेजुबानों को अपना निशाना बनाने लगते हैं. कई बार लोग अपने इस बेतुके शौक में कामयाब हो जाते हैं. मगर जब जानवर उन पर पलटवार कर दें, तो हालत खराब होते देर नहीं लगती. इसीलिए कहते हैं कि जानवरों के साथ कभी बिना वजह पंगा नहीं लेना चाहिए. क्योंकि एक बार अगर वो अपनी पर आ गए तो इंसानों की हालत खराब कर सकते हैं.

ट्विटर के @Instantregretss पर शेयर वीडियो में कुछ लोग किंग कोबरा को सामने देखते ही उस पर बंदूक से निशाना साधने लगे. लेकिन बंदूकबाजों के सारे निशाने चूक गए और अगले ही पल किंग कोबरा बदला लेने के लिए उनके ऊपर ऐसा झपटा कि फिर बंदूकबाजों की हालत खराब हो गई और वो जान बचाकर भागते दिखाई दिए. वीडियो को 5 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिले.

किंग कोबरा पर साधा निशाना मगर हो गई चूक
सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग किंग कोबरा के आगे खुद को शेर समझने की गलती कर रहे थे. बिना वजह उस पर बंदूक से निशाना साध रहे थे लेकिन अफसोस कि उनकी हर बार की बंदूकबाजी फेल रही और निशाना चूक गया लेकिन जब किंग कोबरा आश्वस्त हो गया कि अब सामने खड़े लोग निशाना साधने की स्थिति में नहीं है तो उसने भी अपना रंग दिखाया और बंदूकबाजों पर ऐसा झपट्टा मारा कि उनकी हालत खराब हो गयी. और वो जान बचाने के लिए बेहद हड़बड़ी में भागते नजर आए.
Don’t bring a gun to a cobra fight! 🐍 pic.twitter.com/qGshAWdjHu

किंग कोबरा ने मारा झपट्टा हो गई हालत पतली
वीडियो में भागने के बाद का मंजर कैद नहीं है. लिहाजा ये बता पाना मुश्किल है कि निशाना साध रहे लोग किंग कोबरा का निशाना बने या बच गए, लेकिन यह वीडियो उन लोगों के लिए सबक जरूर हैं, जिन्हें लगता है कि जानवर उनसे छोटा है तो उन से कमजोर ही होगा. सांप वैसे ही बेहद खतरनाक जीव होते है उसमें भी किंग कोबरा कितना खूंखार होता है, ये तो सभी जानते है. ऐसे में अगर उसने किसी को डंस लिया तो उसके जहर से बचना नामुमकिन हो जाता है ऐसे में बहुत से यूज़र्स ने सलाह दी कि किंग कोबरा के साथ पंगा नहीं लेना चाहिए. वीडियो को 5 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिले हैं.

Tags: Ajab Gajab news, Amazing wildlife video, Cobra snake, Khabre jara hatke

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें