सौ.यूट्यूब/Masai Sightseeing: भारी भरकम हिरण को निगलने में विशाल अजगर को करना पड़ा संघर्ष, फिर हिलना भी हुआ मुश्किल
सांप और अजगर ऐसे जीव होते हैं जिन्हें देखते ही लोग सिहर उठेंगे. सांप जहां अपने जहर से वही अजगर अपनी पकड़ से सामने वाले को पल में चित कर देता है. रेंगनेवाले यह जीव बेहद खतरनाक होते हैं. बहुत से अजगर ऐसे होते हैं जो पूरे के पूरे जीव या इंसान को खड़ा ही निगल जाते हैं. उनके विशाल शरीर की पकड़ में एक बार जो जीव आया, उसका बच निकलना नामुमकिन हो जाता है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें अजगर ने एक विशाल हिरण को दबोच रखा है. कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार वो उसे सींगों के साथ निगल जाने में कामयाब रहा.
यूट्यूब के Masai Sightseeing चैनल पर शेयर एक वीडियो में आप दैत्याकार अजगर को एक हिरण को निगलते हुए देखेंगे तो दहल उठेंगे. अजगर को उस विशाल हिरण यानी गज़ल को निगलने में काफी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन वो हिरण को पूरा का पूरा निगलकर ही माना लेकिन उसे पचाने में उसकी हालत खराब हो गई लिहाजा वो जाकर नदी में लेट गया.
हिरण को निगलने में अजगर हुआ बेहाल
सोशल मीडिया पर अजगर और हिरण का वीडियो तेजी से वायरल हो गया, जिसमें अजगर ने हिरण को दबोच तो लिया, लेकिन निगलने में उसकी हालत खस्ता हो गई. लेकिन भूखा अजगर हाथ में आए शिकार को छोड़ भी नहीं सकता था. लिहाजा उसने पूरी मेहनत से हिरण को धीरे धीरे निगल जाने में कामयाब हो गया. मगर मामला सिर्फ हिरण को पेट में ले जाने तक नहीं था, बल्कि बड़ा काम उसे पचाना भी था, जिसमें अजगर बेहाल हो गया. भारी भरकम भोजन ग्रहण करने के बाद उसका अपनी जगह से खिसक पाना भी मुश्किल होने लगा.
वीडियो मसाई मारा के जंगलों में मारा नदी का है, जहां हिरण को निगलने के बाद विशाल अजगर पानी में लाश की तरह पड़ गया. असल में पेट में पड़े भारी हिरण को लेकर उसके लिए चलना मुश्किल होने लगा, तो उसने नदी का रास्ता अख्तियार कर लिया. जहां कम मेहनत में वो आगे बढ़ सकता था. वायरल वीडियो में पानी में पड़ा अजगर धीरे धीरे सरकता हुआ आसानी से देखा जा सकता है. जिसके पेट में पड़ा हिरण का विशाल आकार भी साफ साफ दिख रहा है. वीडियो के डीटेल में भी बताया गया कि- ‘मारा नदी में एक विशाल अजगर देखा गया, जो एक चिकारे को निगलने के लिए संघर्ष कर रहा था. लेकिन बाद में वह उसे खा गया और मारा नदी के चारों ओर अपने विशाल पेट को हिलाने के लिए संघर्ष करता देखा गया’.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Amazing wildlife video, Khabre jara hatke