होम /न्यूज /अजब गजब /जिगरबाज ही कर सकते हैं ऐसा! कुएं में गिरा था सबसे खतरनाक सांप कोबरा, रोंगटे खड़े कर देगा रेस्क्यू का वीडियो!

जिगरबाज ही कर सकते हैं ऐसा! कुएं में गिरा था सबसे खतरनाक सांप कोबरा, रोंगटे खड़े कर देगा रेस्क्यू का वीडियो!

सौ.इंस्टाग्राम/official_sarpmitra12: कुएं में फंसे कोबरा को बचाने पहुंचा शख्स, उसी पर हमला करने लगा सांप

सौ.इंस्टाग्राम/official_sarpmitra12: कुएं में फंसे कोबरा को बचाने पहुंचा शख्स, उसी पर हमला करने लगा सांप

इंस्टाग्राम official_sarpmitra12 पर शेयर वीडियो में कुएं में गिरे कोबरा का रेस्क्यू करने के लिए शख्स ने अपनी जान जोखिम ...अधिक पढ़ें

सांप ऐसे जीव होते हैं जो बेहद खतरनाक होते हैं उनके मूड और चाल का अंदाजा लगाना बेहद मुश्किल होता है. हालांकि उनके खतरों से हर कोई वाकिफ होता है. यही वजह है कि सांप देखते ही लोग कोसों दूर भाग जाना चाहते हैं या फिर जब तक उसका रेस्क्यू ना हो जाए लोग चैन से नहीं बैठते. ऐसे में जगह जगह निकल रहे सांपों को पकड़ने वाले सर्पमित्र या फिर स्नेक रेस्क्यू और अपनी जान जोखिम में डालकर सांपों को पकड़ते हैं ऐसे में कई बार हादसों का भी डर रहता है. ठीक वैसे ही जैसे एक वायरल वीडियो में स्नेक रेस्क्यूअर के साथ जोखिम दिखाई दे रहा है.

इंस्टाग्राम official_sarpmitra12 पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुएं में गिरे कोबरा का रेस्क्यू करने के लिए शख्स ने अपनी जान की बाजी लगा दी. जिससे आप के लिए शख्स अपनी जान पर खेल गया वह बार बार उसे ही डस्ट नहीं की कोशिश करता दिखाई दे रहा है जिसे बड़ी मशक्कत कर थैले में डालने में कामयाब रहा रेस्क्यूअर. वीडियो को 8 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले हैं.

सांप को बचाने के लिए खुद की जान जोखिम में डाली
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुएं में से सांप को बाहर निकालने के लिए सर्पमित्र कैसे रस्सी के सहारे लटका हुआ है और एक हाथ में थैला और दूसरे हाथ से सांप की पूंछ पकड़े हुए है. इस बीच कोबरा बार बार सर्पमित्र को डसने और हमला करने की कोशिश करता दिखाई दिया. जान जोखिम में पड़ी थी, लिहाजा कुएं में लटका शख्स भी बहुत समझदार और सतर्कता से काम ले रहा था. वो तो सांप को ही बचाने की कोशिश कर रहा था लेकिन वह सांप खुद को बचाने वाले की ही जान लेने पर तुला हुआ था. ऐसे में बड़ी मशक्कत और मेहनत के बाद जाकर सांप काबू में आया और उसे थैले में डालना मुमकिन हो पाया.

स्नेक रेस्क्यू देखकर डर जाएंगे आप
सांप को बचाने कुएं में गया शख्स बड़ी हिम्मत वाला था, जो हाथ में खतरनाक जीव को लेने के बाद भी बेखौफ़ था. वो भी तब जब सांप ने उस पर ही हमले की न जाने कितनी ही कोशिशें की. वीडियो देख स्नेक रेस्क्यू के काम में आने वाले जोखिम को आसानी से समझा जा सकता है. 8 लाख से ज्यादा लाइक हासिल कर चुके इस वीडियो ने लोगों को दहशत में डाल दिया. तो वहीं कुछ यूजर्स स्नेक रेस्क्यूअर यानी सर्पमित्र को लेकर भी चिंता ज़ाहिर करते नजर आए. एक यूज़र ने लिखा- ‘रिस्क मत लो भाई, तुम इतना जंगल का काम करते हो लेकिन उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, ऐसे काम के लिए सरकार भुगतान शुरू करे, या फिर गांव-गांव में वन अधिकारी रखे जाएं’.

Tags: Ajab Gajab news, Cobra snake, Khabre jara hatke, OMG Video, Snake rescue operation

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें