सौ.इंस्टाग्राम/waowafrica: दोस्त को दिखा दिखाकर सेब खाता रहा बंदर, लोग बोले- ये ही हमारे पूर्वज हैं, हमारे अंदर भी ललचाने की है आदत
सोशल मीडिया पर जानवरों से जुड़े वीडियोज़ देखना लोगों को बेहद पसंद होता है सबसे ज्यादा वाइल्ड लाइफ वीडियोज़ ही वायरल होते हैं. उसमें भी कई जानवर ऐसे होते हैं जिनकी शरारतें देख लें तो वो आपकी दिनभर की थकान मिटा देती है. अगर बात बंदरों की करें तो उनकी शरारतें देख कई बार एहसास हो ही जाता है कि वो इंसानों के पूर्वज हैं. क्योंकि उनकी बहुत सी हरकतें इंसानों से मेल खाती हैं. बंदरों का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे वो साथी को जानबूझकर ललचाता दिखाई दिया.
इंस्टाग्राम waowafrica पर शेयर वीडियो में बंदर की शरारतें आपको हंसने पर मजबूर कर देंगी. इंसानों की तरह वो अपने साथी को ललचाकर सेब खाता दिखाई दिया. जब भी दूसरा बंदर मुंह फेरता उसका चेहरा पकड़कर अपनी ओर करने लगता. लोगों ने कहा- असल में यही हैं पूर्वज.
बड़ा शरारती है ये बंदर
बंदर का वायरल वीडियो बेहद ही मजेदार है जहां उसकी हरकतें देख बिल्कुल नहीं लगेगा कि वो एक जानवर है. बल्कि वो तो एक समझदार इंसान की तरह जानबूझकर शरारत करता दिखाई दिया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कई बंदर एक जगह इकट्ठा हैं, जिनमें से एक बंदर हाथ में सेब लेकर मज़े से खा रहा है, लेकिन इस दौरान वो अपने पास बैठे साथी को दिखा दिखाकर ललचाकर मगन भी हो रहा है. बंदर का दोस्त उसके सेब में बिल्कुल दिलचस्पी नहीं दिखाता. लेकिन शरारती बंदर बार बार उसका चेहरा मोड़कर अपनी तरफ करता और उसे दिखा दिखाकर सेब खाता. एक दो बार शरारती बंदर ने अपना सेब उसे ऑफर भी किया, मगर दिया नहीं. उसकी ये नटखट हरकतें लोगों को खूब पसंद आईं.
View this post on Instagram
दोस्त को सेब से ललचाकर खुश हुआ बंदर
शरारती बंदर का वीडियो लोगों को बेहद पसंद आया और लोगों ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की. एक यूज़र ने लिखा- ‘वाकई, ये ही हमारे पूर्वज हैं, इनकी आदत तो हमारे अंदर भी है, दूसरों को ललचाने की’. वहीं एक यूज़र ने इस वीडियो को अपने ही नजरिये से बयां किया- ‘ऐसा लगता है जैसे वह अपना ध्यान एक पुरुष से दूर रखने की कोशिश कर रही है. जैसे उसे मत देखो, तुम्हें पता है कि अगर तुम आंख से संपर्क करते हो तो क्या होगा’. तो वहीं एक यूज़र ने तो कहा- ‘ये दूसरा बंदर दोस्त ना होकर उसकी मां होगी और सेब खाता बंदर उसका बच्चा, जो अपनी हर हरकतें मां को दिखाना चाहते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Khabre jara hatke, Wildlife Viral Video