सौ.यूट्यूब: नदी किनारे आराम फरमाते सांप को मगरमच्छ ने बना लिया निवाला, एक ही वार में किया काम तमाम
जंगल की दुनिया का एक ही सच है जो शक्तिशाली है वो जिएगा, जो कमजोर है वो मरेगा. इसमें कोई किसी के प्रति अन्याय नहीं करता बल्कि यही प्रकृति का नियम है. जंगल में जीवन के लिए कमजोर जानवर हमेशा संघर्ष करते दिखाई देते हैं जबकि शक्तिशाली अपना वर्चस्व कायम रखते हैं. ऐसे ढेरों वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाते हैं जहाँ शिकारी शिकार पर ऐसा कब्जा करते हैं कि देखने वाले दंग रह जाएं.
यू ट्यूब पर वाइल्ड लाइफ से जुड़ा ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जहां मगरमच्छ और सांप के बीच शिकार का संघर्ष होता दिखाई दिया. नदी के किनारे सो रहे सांप पर अचानक पानी से निकलकर मगरमच्छ ने ऐसा हमला बोला की बिचारे साहब को बचने का मौका नहीं मिला और मिनटों में पानी के राजा ने सांप का काम तमाम कर दिया.
मगरमच्छ ने किया सांप का शिकार
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शिकार और संघर्ष का वीडियो वायरल हो गया. मगरमच्छ जल का राजा कहलाता है. पानी का वो सबसे शक्तिशाली जीव है. जो भी उधर से गुजरा, उसे मगरमच्छ कभी नहीं छोड़ता. लेकिन जल का जानवर जल के जहरीले जानवर पर ऐसा हमला बोलेगा, यह कोई नहीं सोच सकता था. वायरल वीडियो में नदी किनारे सो रहे एक सांप पर अचानक पानी से निकले मगरमच्छ ने जबरदस्त हमला बोला. सांप जीवन के लिए देर तक मशक्कत करते देखा जा सकता है. वो देर तक छटपटाता रहा. लेकिन मगर ने मिनटों में उसका काम तमाम कर दिया.
नदी किनारे आराम फरमाते सांप को मगरमच्छ ने बना लिया निवाला
सांप का शिकार करते मगरमच्छ का वीडियो जिसने भी देखा वो दहल जाएगा. जो सांप एक बार डसकर लोगों के प्राण पखेरू उड़ा देता है उसे एक मगरमच्छ ने चीरफाड़ कर चबा लिया. ज़ाहिर तौर पर मगरमच्छ भूखा था, तभी उसने जो सामने मिला उसे ही अपना निवाला बना लिया. वरना सांप जैसे जीव से मगरमच्छ का पेट कहां भरने वाला है. मगरमच्छ भारी भरकम जीव होता है. लिहाजा उसकी खुराक भी वैसी ही होती है. लेकिन बड़े की तलाश में छोटा निवाला छोड़ने की बेवकूफ़ी मगरमच्छ ने नहीं की. यह वीडियो लोगों ने बेहद पसंद किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Amazing wildlife video, Khabre jara hatke