सौ.ट्विटर/@NarendraNeer007: दूध चुराने के चक्कर में बिल्ली की गर्दन में फंस गया बर्तन, लोगों ने कहा- मिल गई चोरी की सज़ा
जानवर हो या इंसान हर किसी के जीवन में कुछ ना कुछ सबसे खास और पसंदीदा जरूर होता है. ऐसी पसंद जिसके लिए वो कुछ भी कर जाने को तैयार रहते हैं. ऐसी ही कोशिश एक बिल्ली को भारी पड़ गई. बिल्ली का सबसे पसंदीदा आहार होता है दूध. जिसे देखते ही पूरा पतीला खाली कर देती है. लेकिन इस बार जब बिल्ली ने दूध भरी बाल्टी में अपनी गर्दन घुसाई, तो फिर निकालना मुश्किल हो गया. फिर उसका ऐसा तमाशा बना कि लोग देखते रह गए.
ट्विटर के @NarendraNeer007 पर एक ऐसी बिल्ली का वीडियो शेयर किया गया जो गर्दन में बर्तन फंसाकर घूमती दिखाई दी. असल में बिल्ली की गर्दन में फंसा बर्तन दूध की बाल्टी है वे दूध चोरी के दौरान बेचारी बिल्ली की गर्दन में ऐसी अटकीं कि छुड़ाना मुश्किल हो गया. फिर वो बर्तन को गर्दन में लेकर यहां वहां घूमती दिखाई दी. ये मजेदार वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
दूध के बर्तन में फंस गई बिल्ली की गर्दन
सोशल मीडिया पर बर्तन में गर्दन घुसाकर घूमती बिल्ली का वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. वीडियो में बेचारी बिल्ली खुले रास्तों पर यहां वहां घूमती दिखाई दे रह है. इस दौरान उसकी गर्दन दूध वाली बाल्टी में अंदर तक घुसी हुई थी. लेकिन वह उसे निकाल नहीं पाई लिहाजा बाल्टी के साथ ही घूमने लगी. वीडियो में इस दौरान बिल्ली के सामने से कई परिंदे भी पार होते दिखे, लेकिन बिल्ली के गर्दन में पड़ी बर्तन के चलते वो बिल्ली से सुरक्षित होने में कामयाब रहे. बेचारी बिल्ली दूध देखते ही मचल उठते है लेकिन उसे क्या पता था कि इस बार दूध की चोरी उसे इतनी महंगी पड़ जाएगी.
दूध चोरी करने की मिली बिल्ली को सजा…#Trending #TrendingNow #Viral #ViralVideos #CatsOfTwitter pic.twitter.com/hOm10kJlg4
— Narendra Singh (@NarendraNeer007) November 28, 2022
बिल्ली को मिली दूध चोरी की बड़ी बुरी सज़ा
बिल्ली को बर्तन में फंसा घूमते देख कोई भी उसकी मुश्किल का अंदाजा लगा सकता है. आंखों के आगे अंधेरा होगा और कुछ ही देर में सांस फूल सकती है. लिहाजा बहुत से लोग उसे देख कर द्रवित भी हो रहे होंगे. लेकिन वीडियो में दिख रहा है कि कोई भी बिल्ली की मदद को आगे नहीं आया. वहीं वीडियो को शेयर करने वाले ने कैप्शन दिया- ‘दूध चोरी करने की मिली बिल्ली को सजा’. हालांकि यह सजा बिल्ली को दूध चोरी से कहीं ज्यादा भारी पड़ रही होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Amazing wildlife video, Khabre jara hatke