सोशल मीडिया पर वायरल (Wildlife Viral Series) होने वाले वीडियोज़ की बात करें, तो लोगों को जानवरों से जुड़े वीडियो (Wildlife Video) खूब पसंद आते हैं. फिर चाहे ये वीडियो पालतू जानवरों के हों या फिर या फिर जंगल से जुड़े हुए हों. इस वक्त भी जंगल का ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर देखा जा रहा है, जिसमें एक शेरनी शिकार करने के लिए गैंडे (Lioness Hunting Rhino Video) को चुनती है, लेकिन फिर उसके साथ जो होता है, वो खौफनाक नहीं मज़ेदार है.
Wildlife Viral Series में आज हम आपको जो वीडियो दिखा रहे हैं, उसमें शेरनी अपनी भूख का इंतज़ाम करने के लिए पूरी प्लानिंग कर लेती है, लेकिन फिर जो होता है, उसे देखकर आप हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे. आमतौर पर आपने शेरों के झुंड को बेरहमी से शिकार करते देखा होगा, लेकिन इस वीडियो में कुछ अलग ही दिखाई दे रहा है.
गैंडे के मुड़ते ही चंपत हुई शेरनी
वायरल वीडियो किसी जंगल का लग रहा है, जिसमें शेरनी अपनी भूख का इंतज़ाम करने के लिए निकली है. उसे जब एक जगह पर दो गेंडे दिखाई देते हैं तो वो उनके शिकार का पूरा मूड बना लेती है. वो पीछे से उस पर हमला करने की कोशिश कर ही रही होती है कि गैंडा पीछे मुड़कर देखने लगता है. उसके मुड़ते ही शेरनी अपने एक और साथी के साथ चंपत हो जाती है. वीडियो देखकर आपको हंसी आ जाएगी क्योंकि शेरनी शिकार के मामले में काफी शातिर मानी जाती है, लेकिन यहां शायद झुंड में नहीं होने की वजह से वो डरकर भाग जाती है.
View this post on Instagram
3.5 करोड़ लोगों ने देखा वीडियो
जंगल के इस मज़ेदार वीडियो को beautifullnatureworld नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. 30 अप्रैल को शेयर वीडियो को अब तक 39.5 मिलियन यानि लगभग 4 करोड़ लोग देख चुके हैं, जबकि वीडियो को 4 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है. वीडियो पर लोगों ने हंसने वाले इमोजी से रिएक्ट किया है, जबकि बहुत से लोगों ने इसे टैप-टैप वाले गेम जैसा कहा है. एक यूज़र ने तो शेरों के नाम पर इन्हें धब्बा करार दे दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Amazing wildlife video, Viral on Internet, Wildlife Viral Video