सौ.इंस्टाग्राम/wildlifeanimall: शेरनी के मुंह से दोस्त को छुड़ा ले गया जेबरा, बस देखती रह गई जंगल की रानी
जंगल में जीवों को जीने के लिए शिकार जरूरी हो जाता है. ताकतवर अपनी ताकत के बल पर कमजोर जानवरों को अपना शिकार बना लेता है यही प्रकृति का नियम और हमारा ईकोसिस्टम भी है लेकिन फिर भी शिकार और जानवरों के बीच संघर्ष की तस्वीरें दिल दहला देती है. हम जैसे ही किसी दल के जीव को जंगल के खूंखार शिकारी अपना शिकार बनाते हैं बाकी साथी बेचारे मुँह ताकते रह जाते हैं क्योंकि खतरनाक जानवरों के आगे उनकी एक नहीं चलती लेकिन एक दोस्त ने अपने साथी की जान बचाने के लिए जंगल की रानी से ऐसा पंगा लिया कि वो देखती रह गई.
इंस्टाग्राम wildlifeanimall पर शेयर वीडियो में जंगल में शिकार करती शेरनी का वीडियो दंग कर देगा. जिसके मुंह से शिकार छीनकर एक साथी ले भागा. दरअसल खूंखार शेरनी ने एक ज़ेब्रा को अपने जबड़ों में दबोच लिया था. जिसे देखते ही जेबरा का दोस्त वहां आ पहुंचा और शेरनी से पंगा लेकर दोस्त को बचाकर भाग गया. ये वीडियो बेहद शानदार है.
शेरनी के मुंह से दोस्त को छुड़ा ले गया जेबरा
सोशल मीडिया पर जंगल में शिकार का वीडियो शेयर किया गया उस वीडियो में एक शेरनी ज़ेब्रा को अपना शिकार बनाने की कोशिश करती दिखाई दीं असल में शेर नहीं नहीं जैसे ही एक ज़ेब्रा को अपने दल से अलग और अकेला देखा उसने उस पर हमला बोल दिया. और जल्द ही जबरा की गर्दन को अपनी झोपड़ी में जकड़ लिया लेकिन अपने दोस्त को शेर ने का शिकार होते देख एक साथी से रहा नहीं गया और वो दूर था हुआ अपने दोस्त की जान बचाने आ गया साथ ही जबरा ने अपनी जान की फिक्र किए बगैर शेरनी से पंगा लिया और उसकी पकड़ से दोस्त जेब्रा को बचने में कामयाब रहा.
View this post on Instagram
खूंखार शेरनी से जेबरा ने लिया पंगा
वीडिओ देख कोई भी दंग रह जाएगा जंगल की खूंखार शिकारी शेरनी अगर एक बार किसी जानवर पर अपने दांत गड़ा दे तो क्या मजाल कि कोई उसके जड़ो से शिकार को छुड़ा ले जाए. लेकिन कहते हैं ना की एक दोस्त अपने दोस्त के लिए कुछ भी कर सकता है लिहाजा का दोस्त उसके लिए तारणहार बनकर आया. और एक ही झटके में शेरनी को ऐसी पटखनी दी कि मुँह से छोटे शिकार को भागते शेर नहीं बस देखती रह गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Amazing wildlife video, Khabre jara hatke, Viral Video on Social Media