सौ.इंस्टाग्राम/earth.reel: कुत्ते ने भौंक-भौंककर मगरमच्छ को किया खूब परेशान, आखिर में भगाकर ही लिया दम
सोशल मीडिया पर आपको कई बार कुछ ऐसा देखने को मिल सकता है जिस पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है ठीक वैसे ही जैसे मगरमच्छ जैसे खूंखार शिकारी का किसी पालतू कुत्ते से डरकर भागना. मगरमच्छ इतना खूंखार होता है कि पानी में वो शेर तक को शिकार बनाने की हिम्मत और ताकत रखता है. जमीन पर भी उसके तेवर कम नहीं होते. जानवरों के साथ साथ इंसानों को भी वो चट कर जाता है. ऐसे में कुत्ते-बिल्ली जैसे पालतू जानवरों की इसके आगे क्या बिसात. लेकिन कहते हैं ना कि कभी कभी कुछ ऐसा होता है जो अचरज से भर देने वाला होता है. ठीक वैसे ही मगरमच्छ जैसा खूंखार जानवर कुत्ते से डरकर भागता दिखा तो लोग दंग रह गए.
इंस्टाग्राम अकाउंट earth.reel पर शेयर वीडियो में कुत्ते से डरकर भागती मगरमच्छ को देखकर आप हैरान रह जाएंगे. जिस कुत्ते को एक मगरमच्छ चंद पलों में चट कर सकता है वो कुत्ता न जाने कैसे मगरमच्छ के आगे शेर बना दिखाई दे रहा है और मगरमच्छ भी कुत्ते क्या विरोध करने की बजाय उससे डरकर वापस पानी में तेजी से भागता दिखाई दिया.
View this post on Instagram
कुत्ते के डर से भागा मगरमच्छ
सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है, जिसमें तालाब से निकलकर सड़क पर सुस्ताते मगरमच्छ को देखते ही पालतू कुत्ते ने ऐसा भौंकना शुरू किया, कि फिर दम लेने के लिए भी नहीं रुका. कुछ देर तक तो मगरमच्छ कुत्ते के शांत होने का इंतजार करता रहा. लेकिन उस शरारती कुत्ते ने मगरमच्छ का धूप सेंकना भारी कर दिया. न सिर्फ उसे डराया बल्कि परेशान भी करने लगा. आलम ये हो गया कि मगरमच्छ को लगा कि जमीन की बजाय उसका पानी में वापस चले जाना ही बेहतर होगा. फिरतो कुछ ही सेकंड में वो पलटा और तालाब की ओर बढ़ा बावजूद उसके एक और कुत्ता मगरमच्छ के पास आया और दो कुत्ते ने मिलकर मगरमच्छ की नाक में दम कर दिया.
मगरमच्छ के आगे दिलेर बनते कुत्तों ने किया हैरान
जिसने भी पालतू कुत्तों के डर से भागते मगरमच्छ को देखा, वो हैरान रह गया. हैरानी इस बात की भी हुई कि कुत्ते भी इस खूंखार शिकारी से डरने की बजाय उस पर अपनी हेकड़ी जमाते नजर आए और आखिरकार मगरमच्छ को पानी में वापस जाने के लिए मजबूर कर दिया. कई लोग तो इस बात को लेकर चकित थे कि आखिर वो कौन है जिसने अपने कुत्तों को खूंखार मगरमच्छ के सामने यूं ही छोड़ दिया. तो कुछ का कहना है कि एक बार मगरमच्छ का दिमाग फिर जाए तो फिर कुत्तों को निवाला बनने से कोई नहीं रोक सकता. लेकिन लगता है कि कुत्तों की किस्मत बलवान थी. तभी तो मगरमच्छ जैसे शिकारी के सामने होकर भी सुरक्षित बचे रह गए.
.
Tags: Ajab Gajab news, Amazing wildlife video, Crocodile on Road, Khabre jara hatke