सौ.Brightsite: तस्वीर में खोजना है बिना कीड़े वाला अकेला सेब, तलाश में थक जाएगी आंखें और दिमाग
आपका मन कितना सजग रहता है. कितना सक्रिय रहता है आपका दिमाग, ये जानना हो तो ऑप्टिकल भ्रम वाली तस्वीरों के ज़रिए सतर्कता और नज़रिया परखने मदद कर सकते हैं. कहा जाता है कि तस्वीर में छुपी चुनौती खासतौर पर आपके दिमागी विकास का काम करती है. या फिर कह लें कि दिमाग को एक्टिव करती है. और ये भी परखती है कि आपका किसी भी चीज को लेकर ऑब्ज़र्वेशन स्किल कैसा है. यही वजह है कि बेहद मज़ेदार ऑप्टिकल भ्रम चैलेंजेज़ इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं.
ऑप्टिकल भ्रम तस्वीर की ही तर्ज पर सिक एंड फाइंड भी ऐसा ही खेल है जिसमें तस्वीर में छुपी चीज़े खोजने की चुनौती दी जाती है. Brightsite ने एक ऐसी ही तस्वीर जारी की है जिसमें ढेर सारे सेब मौजूद है मगर सभी में कीड़े लग गए हैं. उनके बीच 7 सेकेंड में बिना कीड़े वाला सेब खोजना होगा.
कीड़े लगे सेब के बीच में ढूंढना है बिना कीड़े का सेब
तस्वीर में छुपी चुनौती दिमाग की दही कर देती हैं. इसीलिए इन्हें सुलझाने के लिए आपमें ज़बरदस्त धैर्य, बाज़ जैसी तेज़ नज़र और धारदार दिमागी कौशल की ज़रूरत होती है. अभी जिस तस्वीर में आपको अपने दिमाग के घोड़े दौड़ाने की ज़रूरत पड़ने वाली है. उसमें तस्वीर में ढेर सारे लाल सेब नज़र आ रहे हैं. मगर हर सेब में कीड़े लग गए हैं तो साफ-साफ दिखाई दे रहे हैं. अब मुश्किल ये है कि आप चाहकर भी सेब को खा नहीं सकते. ऐसे में अगर आप वाकई सेब खाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कीड़े लगे सेबों में से एक बिना कीड़े वाला अच्छा सेब खोजना होगा. जिसके लिए आपको पास केवल 7 सेकेंड का ही वक्त होगा.
बिना कीड़े के सेब की तलाश में चाहिए धैर्य
अगर आप 7 सेकेंड में सही सेब को खोज निकालते हैं तो इसमें कोई दो राय नहीं कि आप बेहद इंटेलिजेंट और सुपर स्मार्ट कहलाएंगे. बस इसके लिए आपके पास बाज़ जैसी तेज़ नज़र और शार्प माइंड और कमाल का धैर्य होना बेहद ज़रूरी है. तभी मिलेगी सफलता. हर एक सेब को बड़ी बारीकी से देखना होगा ताकि आप यह समझ पाए कि उस सेब में कीड़े लगे हैं या फिर वो सही सलामत है. अगर आप वाकई तस्वीर में मौजूद एक सही सलामत सेब को खाना चाहते हैं तो उसके लिए तस्वीर में बाईं तरफ सबसे नीचे जाना होगा जहाँ कीड़ों वाली सेब की भीड़ में मौजूद है अच्छा सेब.
.
Tags: Ajab Gajab news, Khabre jara hatke, Weird news