सौ.canva: एअरपोर्ट से लापता हुआ अमेरिकी शख्स का सूटकेस, AirTag की मदद से ट्रैक कर पकड़ में आया चोर
एअरपोर्ट से किसी का सामान गायब हो जाना बैग को खोलकर उसमें से किसी सामान का चोरी हो जाना कोई नई बात नहीं है. कई बार ऐसी घटनाएं देखी और सुनी जा चुकी है जब हवाई सफर के बाद अपना सामान कलेक्ट करने पहुंचे लोगों को समान मिलते ही नहीं. कभी तो वो चोरी हो जाता है, कई बार वो किसी और डेस्टिनेशन पर गलती से पहुँच जाता है. जिसे ढूंढने और वापस पाने में शख्स के साथ साथ एअरपोर्ट प्रशासन और पुलिस को भी नाकों चने चबाने पड़ जाते हैं. कई बार तो सालों तक सामान मिल ही नहीं पाता. मगर ये शख्स अपनी सूझबूझ और तकनीक के सहारे चोर तक तो पहुंच गया लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ की वो हैरान रह गया.
अमेरिकी शख्स जमील रीड तब दंग रह गया. जब एक चोर उसी के कपड़े पहनकर घूमता दिखाई दिया. दरअसल एअरपोर्ट से शख्स का बैग कहीं गायब हो गया था जिसे AirTag की मदद से ट्रैक कर वो चोर तक तो पहुँच गया. लेकिन जब चोर को देखा तो वो शख्स के सूटकेस से कपड़े निकालकर इस्तेमाल करने लगा था.
AirTag की मदद से वापस मिला लापता सूटकेस
अमेरिकी नागरिक जमील रीड जो अटलांटा के हर्ट्सफील्ड-जैक्सन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे. मगर सामान लेने गए तो पता चला कि जमील का सूटकेस एअरपोर्ट से कहीं लापता हो गया था. सफर पूरा कर जब वो अपना सामान लेने के लिए पहुंचा तो करीबन आधे घंटे का इंतजार करने के बाद भी उसका लगेज मिला ही नहीं. जिससे ये साफ हो गया कि उसका लगेज लापता हो चुका है. उसने फौरन AirTag की मदद ली और अपने सूटकेस को ट्रैक करना शुरू किया. आखिरकार क्रेग नेल्सन नाम के एक शख्स तक बैग की तलाश पूरी हुई. उसने पुलिस को भी इस चोरी की जानकारी दी और बताया कि उसके सूटकेस में तकरीबन ढाई लाख का सामान था.
एयरपोर्ट से ही चोरी हो गया था शख्स का सूटकेस
जमील ने स्थानीय समाचार स्टेशन WSBTV को बताया, “मेरे पास यहां करीब 3,000 डॉलर का सामान था, ‘लेकिन उनके पास ऐप्पल के एयर टैग्स में से एक भी था- जिससे उन्हें लापता बैग को ट्रैक करने में मदद मिली’. तकनीक के सहारे लापता सूटकेस का मालिक चोर तक तो पहुँच गया. लेकिन जैसे ही उसकी नजर चोर पर पड़ी वो हैरान रह गया. शख्स को वो चोर अपने ही कपड़ों में नजर आया तो उसने सिर पकड़ लिया. जांच में पता चला कि बैग चोरी करने वाला शख्स एक बेघर इंसान था. जिसने सूटकेस के मालिक के पहुंचने से पहले ही एअरपोर्ट से उसे उठा लिया था. आउटलेट की रिपोर्ट के मुताबिक, नेल्सन पर चोरी करने, सामान को गैर-कानूनी तरीके से हटाने का आरोप लगाया गया.
.
Tags: Ajab Gajab news, America, Crime story, Khabre jara hatke, OMG News, Thief arrested