होम /न्यूज /अजब गजब /ज्वालामुखी के ऊपर महिला ने बनाया बसेरा, विश्व रिकॉर्ड के लिए लिया ये जोखिम, महिलाओं को कर रही हैं प्रेरित

ज्वालामुखी के ऊपर महिला ने बनाया बसेरा, विश्व रिकॉर्ड के लिए लिया ये जोखिम, महिलाओं को कर रही हैं प्रेरित

सौ.इंस्टाग्राम/extremers.mx: विश्व रिकॉर्ड के लिए ज्वालामुखी पर रहने लगी महिला, हर मुश्किल चुनौती का करती है डटकर मुकाबला

सौ.इंस्टाग्राम/extremers.mx: विश्व रिकॉर्ड के लिए ज्वालामुखी पर रहने लगी महिला, हर मुश्किल चुनौती का करती है डटकर मुकाबला

विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए एक महिला ने ज्वालामुखी के ऊपर ही डेरा जमा लिया. ऐसा कर वो महिलाओं के लिए प्रेरणा बन रही है. ...अधिक पढ़ें

महिलाएं अब किसी से कम नहीं रही दुनिया के हर क्षेत्र में वो पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है क्रिस शायद ये ऐसी कोई जगह बची हो जहाँ महिलाओं ने अपना दमखम न दिखा दिया हो जिया यही वजह है कि महिलाओं की ताकत का लोहा अब हर कोई मान नहीं लगा है तमाम ऐसे क्षेत्र हैं जहाँ वो पुरुषों को सीधे टक्कर देती नजर आती है पर वो पुरुषों से ऊपर भी आंकी जा रही है ऐसे में एक महिला ने एक बार फिर महिलाओं को और ज्यादा मजबूती से उभरने और खुद की ताकत को पहचान ने की प्रेरणा देने के लिए ऐसा कदम उठाया जो आपको बेहद प्रभावित करेगा.

महिलाओं में अपनी मजबूती का अहसास कराने और कुछ भी कर गुज़रने की हिम्मत भरने के लिए एक महिला ने जबरदस्त जोखिम उठाया है. विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए एक महिला ने ज्वालामुखी के ऊपर ही डेरा जमा लिया. ऐसा कर वो महिलाओं के लिए प्रेरणा बन रही है. ये जोखिम वह सिर्फ इसलिए उठा रही है ताकि महिलाओं में ये भरोसा भर सके कि, महिला कमजोर नहीं होती.

ज्वालामुखी पर महिला ने डाला डेरा
मेक्सिको के साल्टिलो में रहने वाली 31 वर्षीय पेरला टिजेरिना ने महिलाओं को हर तरह की चुनौतियों का सामना करने और मुश्किल हालात का डटकर मुकाबला करने की हिम्मत देने और प्रेरित करने के लिए खुद को भी चुनौतीपूर्ण हालात में डाला है. पेरला उत्तरी अमेरिका और लैटिन अमेरिका के सबसे ऊंचे पर्वत पिको डी ओरीज़ाबा की चोटी पर अपना बसेरा बसा रही हैं. पेरला तिजेरिना का मकसद एक विश्व रिकॉर्ड कायम करना है. ताकी वो महिलाओं के लिए एक प्रेरणा बन सकें. वो कहती हैं कि ज्वालामुखी के ऊपर 32 दिन बिताएंगी. जो पूरी तरह बर्फ से ढका है और समुद्र तल से करीब 18,491 फीट की ऊंचाई पर है.

महिलाओं को प्रेरणा देना मकसद
बर्फ की ढकी जगह पर रहते हुए पेरला को कई तरह की मुश्किलों का सामना भी करना पड़ता है. जैसे तेज़ बर्फीली हवाएं, बिजली के तूफान, हाइपोथर्मिया, कड़कड़ाती ठंड. बावजूद इसके पेरला इन तमाम चुनौतियों से घबराकर भागने की बजाय डटकर उसका सामना करने के लिए खुद को और मजबूत बनाने में जुटी रहती हैं. हालांकि वो बताती हैं कि किताबें उनके अकेलेपन की अच्छी साथी हैं. जिनके साथ वो अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताना पसंद करती हैं. वो चाहती हैं कि बाकी महिलाएं भी उनसे प्रेरित हों. इसीलिए वो इतना जोखिम उठाने की हिम्मत जुटा पा रही है.

Tags: Ajab Gajab news, Inspiring story, Khabre jara hatke, Snowfall, Viral Video on Social Media

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें