लाल हूडी पहने पीछे खड़ी दिखी परछाई (इमेज- टिकटोक)
दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं. एक आस्तिक होते हैं, जो भगवान पर यकीन करते हैं. दूसरे नास्तिक होते हैं, जिन्हें भगवान के होने पर शक होता है. उसी तरह से भूतों को लेकर भी लोगों का दो गुट मानना है कि ये दुनिया में होते हैं. जबकि दूसरे के मुताबिक़, भूत-प्रेत सिर्फ लोगों के मन का वहम है. अब असलियत जो भी हो, लेकिन समय-समय पर ऐसी कुछ घटनाएं सामने आ जाती हैं, जो इनके होने का सबूत दे जाती है. हाल ही में एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के साथ ऐसी ही एक घटना हुई.
टिकटोक स्टार जिमेना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड कर सनसनी मचा दी. जिमेना के मुताबिक, उसने वीडियो में भूत को कैद कर लिया था. उसने बताया कि बोर होने पर वो अकेली ही जंगल में घूमने निकल पड़ी थी. लेकिन तभी उसे अहसास हुआ कि वो अकेली नहीं है. उसने अपना डर मिटाने के लिए मोबाइल निकाला और अपना ब्लॉग बनाने लगी. लेकिन तभी उसके मोबाइल में कुछ ऐसा कैद हो गया, जिसे अब वो मरते दम तक भूल नहीं पाएगी.
लाल हूडी में आया भूत
जिमेना के मुताबिक़, उसके वीडियो में एक भूत कैद हो गया. ये भूत लाल रंग की हूडी पहने था. ये परछाई जैसी चीज उसके पीछे खड़ी थी. वो कहां से आया और कहां गायब हुआ, इसका पता जिमेना को भी नहीं चला. जिमेना ने पीछे पलट कर देखा, तो उसे कुछ भी नजर नहीं आया. लेकिन जब वो मोबाइल में देख रही थी, तो उसे वहां लाल कपड़े में परछाई नजर आ रही थी. जिमेना के मुताबिक़, जंगल में वो बिलकुल अकेली थी. ऐसे में कोई इंसान हो, ऐसा हो नहीं सकता है.
अचानक हुआ गायब
जिमेना के मुताबिक़, वो उस इलाके में पांच साल से रह रही है. अभी तक कभी भी उसने किसी को नहीं देखा था. ऐसे में इस बात की उम्मीद तो की ही नहीं जा सकती है कि वो कोई इंसान था. ये पूरी घटना अर्जेंटीना की है. जैसे ही जिमेना ने वीडियो पोस्ट किया, ये वायरल हो गया. इसे अभी तक 60 लाख बार देखा जा चुका है. कई लोगों ने इसपर कमेंट करते हुए जिमेना से पूछा कि क्या ये कैमरा का ग्लिच हो सकता है? हालांकि, जिमेना ने साफ़ किया कि उसे ऐसा अहसास भी हो रहा था कि वहां कोई है. ऐसे में लगता है कि ये कोई भूत था.
.
Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, OMG, Weird news
UPSC Civil Services Exam 2022: तैयारी के लिए गांव से दिल्ली आए, पिता की हत्या के बाद पाई फ्री कोचिंग, हासिल की 454वीं रैंक
WTC Final: रोहित शर्मा की प्लेइंग-XI से 7 खिलाड़ी होंगे बाहर, सूर्यकुमार यादव को नहीं मिलेगा मौका
कबूतरों की बीट से गंदा हो गया बालकनी का फर्श, सफाई के 5 तरीके करें इस्तेमाल, दो मिनट में हो जाएगा क्लीन