मार्ला मैकएंटायर को प्रेग्नेंसी के बारे में पता नहीं चला (Photo-tiktok)
Pregnancy not detected: कई बार ऐसी खबरें सुनने को मिल जाती हैं तो हमें चकित कर देती हैं. आपने यह तो सुना होगा कि प्रेग्नेंट महिला कहीं जा रही थी और अचानक लेबर पेन हुआ. फिर वहीं डिलिवरी. लेकिन आज हम जिस मामले के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, उसे सुनकर दंग रह जाएंगे. एक महिला को अचानक पेट में दर्द उठा. भागते हुए बाथरूम पहुंची तो बच्चा पैदा हो गया. महिला को पता ही नहीं था कि वह प्रेग्नेंट है. उसने कोई दवा भी नहीं ली और किसी तरह का इलाज भी नहीं कराया. इतना ही नहीं, हर महीने पीरियड्स भी आते रहे.
जॉर्जिया की 34 वर्षीय मार्ला मैकएंटायर ने अपनी कहानी टिकटॉक पर शेयर की है. उन्होंने बताया कि फरवरी लास्ट वीक में एक दिन अचानक उन्हें पेट में दर्द उठा. उन्हें लगा कि एसीडिटी की वजह से पेट में मरोड़ हो रही होगी. वह बाथरूम गईं लेकिन तभी उनकी डिलीवरी हो गई. मार्ला यह देखकर हैरान थीं. उन्हें अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हो रहा था. उन्होंने कहा, मैंने शौचालय में देखा तो बेबी आधा पानी में डूब रहा था और मुझे देख रहा था. ऐसे लग रहा था कि जैसे वह कह रहा हो कि मां मुझे यहां से से बाहर निकलो. मैनें तुरंत उसे उठाया और गले से लगा लिया. वह 160 पाउंड का था और बिल्कुल सामान्य था.
हर महीने नियमित रूप से पीरियड आए
मैकएंटायर ने बताया कि प्रेग्नेंसी के बारे में उन्हें कुछ पता नहीं चला. अगस्त में एक बार पीरियड्स मिस हुए तो प्रेग्नेंसी टेस्ट किट से चेक किया लेकिन तब नेगेटिव रिजल्ट आया. मैं पूरा श्योर हो गई कि प्रेग्नेंट नहीं हूं. कुछ दिनों बाद पीरियड फिर आ गए. हर महीने नियमित रूप से पीरियड आए तो मैं बिल्कुल निश्चिंत थी. मैंने बच्चे की किक भी कभी महसूस नहीं की. मैकएंटायर ने कहा, जनवरी में एक बार पेट में दर्द हुआ. बेचैनी होने लगी. मैनें तुरंत डॉक्टर को दिखाया. उन्होंने कुछ जांचें कराईं और बताया कि 23 साल की उम्र में उन्होंने पित्ताशय की थैली निकलवाई थी, उसकी वजह से अक्सर कब्ज हो रहा है. इसी वजह से दर्द भी होता है. डॉक्टर भी प्रेग्नेंसी के बारे में पता नहीं लगा सके.
डर रहा था कि कोई अनहोनी न हो जाए
मैकएंटायर के पिता केविन ने भी चकित करने वाली इस घटना के बारे में बताया. उन्होंने कहा, मार्ला को अक्सर पेट में दर्द होता था. उस दिन भी हुआ. लेकिन जैसे ही उसे डिलिवरी हुई. वह चिल्लाई, पापा यह तो बच्चा है. मैं गया तो वह गोद में उठा चुकी थी. मैनें बच्चे के नाक साफ किया ताकि वह अच्छे से सांस ले सके. मैं डर रहा था कि कहीं बच्चे के साथ कोई अनहोनी न हो जाए. एंबुलेंस आने में 20 मिनट लग गया. वह समय हमारे लिए भयानक था. जब डॉक्टर ने हमें यह बताया कि बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है और मां को भी कोई खतरा नहीं, तब जाकर हमने राहत की सांस ली.
.
Tags: Bizarre news, OMG News, Trending news, Viral news, Weird news
मंदिर के बाहर कृति सेनन को KISS करते ही... विवादों में घिरे ‘आदिपुरुष’ के डायरेक्टर, जमकर ट्रोल हो रहे ओम राउत
इंडोनेशिया ने बदला कानून, 'देवताओं की भूमि' बाली में पर्यटकों को मानने होंगे नए सख्त नियम
Travis Head Century WTC Final: ट्रेविस हेड ने 3 घंटे में भारत से छीना मैच, बहुत दर्द देने वाला है यह शतक