मैगी और नूडल्स खाना किसे पसंद नहीं होता? हर कोई नूडल्स को अपने स्टाइल में खाता है. कोई फोर्क से खाता है तो कोई चम्मच से, वहीं कुछ लोग नूडल्स को चॉपस्टिक से भी खाना पसंद करते हैं. आपको कभी लंबे-लंबे नूडल्स (Knitting Sweater with Noodles) को देखकर इससे बुनाई का ख्याल आया है? अगर नहीं आया तो इस वक्त वायरल (Viral On Social Media) हो रहा एक वीडियो आपके ज़रूर देखना चाहिए.
कड़ाके की ठंड में रज़ाई के अंदर बैठकर आपने महिलाओं को स्वेटर बुनते हुए ज़रूर देखा होगा, लेकिन इस वक्त बुनाई का जो वीडियो सामने आ रहा है, उसे देखकर आप चौंक जाएंगे. कुछ सेकेंड के इस वीडियो (Viral Video of noodles knitting) में ऊन की जगह एक महिला बुनाई करती हुई नज़र आ रही है.
वायरल क्लिप को मिले लाखों व्यूज़
महज 8 सेकेंड की इस क्लिप में एक महिला कटोरे में पके हुए नूडल्स रखे हुए है और उनसे बुनाई कर रही है. आप देखेंगे कि महिला चॉपस्टिक्स को बतौर सलाई इस्तेमाल कर रही है और इस पर कुछ फंदों का स्कार्फ बुन रही है. महिला को नूडल्स का इस्तेमाल खाने के लिए नहीं बल्कि बनने के लिए करते देखकर सोशल मीडिया पर लोग हैरान हो रहे हैं.
— ✧ (@mixiaoz) January 16, 2022
यूज़र्स ने किए अजीबोगरीब कमेंट
Twitter पर इस वीडियो को @mixiaoz नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है. इसे अब तक 7 मिलियन से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. यूज़र्स ने इस वीडियो पर अपने-अपने कमेंट्स भी दिए हैं. एक यूज़र ने लिखा है कि इस महिला की कला को 21 तोपों की सलामी मिलनी चाहिए.
This is real now pic.twitter.com/69Yyz6xw51
— Sleepyhead (@thes1eepyhead) January 16, 2022
Finally I get to see that it was possible pic.twitter.com/Gql1bkHRbW
— Chio (@cyborgkale) January 17, 2022
how how hhhow pic.twitter.com/YrPy4FceeE
— bean ☆彡 (@himbonator) January 16, 2022
एक अन्य यूज़र ने लिखा है कि अगर कोई मेरे नूडल के साथ ऐसा करता है तो मैं उसे बाहर निकाल दूंगा. यूज़र्स के एक से बढ़कर एक कमेंट बता रहे हैं कि लोगों को नूडल्स के साथ ऐसा प्रयोग काफी मज़ेदार लग रहा है.
ये भी पढ़ें- चिल्ला-चिल्लाकर पढ़ाती थी शिक्षिका, यूनिवर्सिटी ने दिया 1 करोड़ का मुआवज़ा !
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Viral news, Viral video, Viral Video on Social Media