महिला ने ऐसी मालिश करा ली कि उसकी किडनी ही फट गई. (Credit- Pixabay/सांकेतिक तस्वीर)
Special Weight Loss Technique: इंसान खूबसूरत दिखने के लिए क्या नहीं करता. कोई अपने स्किन और चेहरे के नक्शे तक को कॉस्मेटिक सर्जरी से बदल लेता है तो कोई वज़न घटाने के चक्कर में खाना-पीना छोड़ देता है. इतना ही नहीं लोग ज़रूरत से ज्यादा व्यायाम और पोषक तत्व तक छोड़ देते हैं. हालांकि इस बार वज़न घटाने की सनक में एक महिला ने ऐसी मालिश (Special Massage Ruptured Women’s Kidney) करा ली कि उसकी किडनी ही फट गई.
वज़न घटाने के लिए इंटेंस एक्सरसाइज़ और क्रैश डायटिंग के बाद एक महिला ने खास मालिश (Weight Loss Massage Ruptured Woman’s Kidney) करवाई, जिसकी वजह से उसे तेज़ दर्द उठा. जब अस्पताल में डॉक्टरों ने स्कैन किया तो उसकी किडनी फट चुकी थी. ये घटना चीन के ज़ेजियांग प्रांत के हांगज़ाऊ में एक सैलून की है, जहां महिला को खास वेट लॉस मसाज दी जा रही थी.
मालिश के दौरान फटी किडनी
41 साल की महिला हांगज़ाऊ के एक सैलून में अपना वज़न घटाने के लिए एक खास मसाज लेने गई थी. उसके पेट के निचले हिस्से में मालिश चल ही रही थी कि उसे तेज़ दर्द हुआ. जब मालिश करने वाले से उसने इसकी शिकायत की तो उसने कहा कि ये शरीर से फैट छोड़ने की वजह से हो रहा है. महिला पूरे सेशन ऐसा दर्द झेलती रही और आखिर में वो उठकर खड़ी तक नहीं हो पाई. उसे उल्टी और डायरिया के लक्षण दिखने लगे. जब परिवार के साथ वो अस्पताल पहुंची तो डॉक्टर ने उसका सीटी स्कैन किया, जिसमें ये बात सामने आई कि उसकी बाईं किडनी फट चुकी है.
ज़ोर की मसाज से फटा ट्यूमर
डॉक्टरों ने बताया कि महिला की किडनी में मौजूद बेनाइन ट्यूमर सिर्फ और सिर्फ ज़ोर लगाकर की गई मालिश की वजह से फट गया और उसमें ब्लीडिंग शुरू हो गई. डॉक्टरों के मुताबिक ये कोई खतरनाक ट्यूमर नहीं होता है और इससे कोई नुकसान भी नहीं होता. अगर मालिश तेज़ न होती तो शायद ये फटता भी नहीं. फिलहाल महिला का ऑपरेशन किया गया है और उसे ICU में शिफ्ट करके मेडिकल ऑब्ज़र्वेशन में रखा गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab, Viral news, Weird news
Silent Signs of Cancer- कैंसर के 8 साइलेंट संकेत, जिन्हें नजरअंदाज किया तो... शरीर में हो रहे इन बदलावों का रखें ध्यान
सऊदी अरब की खूबसूरत मॉडल को देखते ही इरफान पठान को हो गया प्यार, शादी के बीच नहीं आया 10 साल का फासला
अब नहीं रुकेगी शुभमन एक्सप्रेस...23 साल 146 दिन में ही कर दिया दिग्गजों वाला काम, देखें रिकॉर्ड की लिस्ट